SportsToday

भारत के लिए टी20 में नहीं चुने जाएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, ये खिलाड़ी बनेगा परमानेंट कप्तान: रिपोर्ट

भारत के लिए टी20 में नहीं चुने जाएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, ये खिलाड़ी बनेगा परमानेंट कप्तान: रिपोर्ट
SportsTak - Tue, 10 Jan 10:44 AM

टीम इंडिया (Team India) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड और टीम मैनेजमेंट यहां एक साथ बैठकर रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 करियर के भविष्य को लेकर बातचीत कर सकते हैं. फिलहाल दोनों ने खुद को टी20 में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध करवा रखा है लेकिन आने वाले समय में दोनों को इस फॉर्मेट से साइडलाइन किया जा सकता है. ये मामला चेतन शर्मा की सेलेक्शन कमिटी तक भी पहुंच चुकी है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले कुछ समय के भीतर पैनल की बैठक हो सकती है.

 

रोहित- विराट की होगी छुट्टी
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद सेलेक्टर्स ने हार्दिक पंड्या और युवा टीम को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए चुना था. ऐसे में पंड्या पहले ही ये संकेत दे चुके हैं कि वो लंबे समय तक टीम इंडिया की टी20 कप्तानी संभालने के लिए तैयार हैं. हालांकि बोर्ड ने अब तक पंड्या को फुल टाइम कप्तान नहीं बनाया है. क्योंकि अभी भी रोहित शर्मा की हर फॉर्मेट में टीम के कप्तान हैं. अगला टी20 वर्ल्ड कप साल 2024 में होना है. ऐसे में बोर्ड का मानना है कि इसके लिए युवा खिलाड़ियों को तैयार किया जाना चाहिए. जबकि 50 ओवर वर्ल्ड कप इसी साल भारत में होना है और बोर्ड चाहता है कि वो सीनियर खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करे. इसी को देखते हुए ये फैसला लिया जा सकता है.

क्विक लिंक्स