BCCI क्यों छोड़ रहा है पुराना दफ्तर, अब कहां से काम करेंगे बोर्ड के अधिकारी, जानिए पूरा मामला
रोहित शर्मा की कप्तानी टेस्ट टीम इंडिया ने जहां बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर अपना शिकंजा कसकर रखा है. वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई भारत में पहली बार वीमेंस प्रीमियर लीग के आगाज की तैयारी करने में भी जुटी हुई है. आईपीएल की तरह अब बीसीसीआई इस लीग को भी विश्व पटल पर चमकाना चाहती है. जबकि दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में शुमार बीसीसीआई अब अपना पुराना दफ्तर भी छोड़ने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ माना जा रहा है कि बीसीसीआई मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के पास मौजूद अपने मुख्यालय से काम-काज को अगले सप्ताह तक शिफ्ट कर सकती है.