धोनी की बदौलत WTC फाइनल की टीम में अजिंक्य रहाणे को मिली एंट्री, BCCI ने माही से किया था संपर्क: रिपोर्ट
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) फिलहाल ट्रेंड कर रहे हैं.
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) फिलहाल ट्रेंड कर रहे हैं. आईपीएल 2023 में रहाणे अलग रंग में नजर आ रहे हैं. टेस्ट स्पेशलिस्ट का तमगा पाने वाले रहाणे इस सीजन में कई टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों से धांसू खेल दिखा रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और धोनी की कप्तानी में रहाणे ने कमाल का खेल दिखाया है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक रहाणे ने 199 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं. इसी धांसू प्रदर्शन के चलते रहाणे को अब टीम इंडिया में एंट्री मिली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया को 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है और ऐसे में रहाणे की एंट्री टीम इंडिया में हो चुकी है. रहाणे को 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया गया है.