BAN vs ENG: बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के छक्के छुड़ाए, मिराज की आग बरसाती गेंदों से टी20 सीरीज जीत रचा इतिहास
बांग्लादेश (Bangladesh) की क्रिकेट टीम अक्सर इतिहास बनाने के लिए जानी जाती है. और इस टीम ने वर्ल्ड चैंपियंस इंग्लैंड (England) का पत्ता पूरी तरह साफ कर दिया है. दोनों टीमों के बीच मीरपुर में तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया जो एक लो स्कोरिंग मैच था. लेकिन इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले धांसू गेंदबाजी और फिर कमाल की बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड को 7 गेंद शेष रहते 4 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और सिर्फ 117 रन बनाए. जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 6 विकेट गंवाकर 120 रन बना डाले और दूसरे टी20 पर कब्जा कर लिया. इस जीत के साथ पहली बार ऐसा हुआ है जब बांग्लादेश ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में मात दी है. सीरीज जीत के साथ टी20 में बांग्लादेश ने नया इतिहास बनाया है.