PAK vs BAN टेस्‍ट के बीच बाबर आजम की संन्‍यास की खबर ने मचाई सनसनी, बांग्‍लादेश के खिलाफ फेल होने के बाद बल्‍लेबाज ने...

PAK vs BAN टेस्‍ट के बीच बाबर आजम की संन्‍यास की खबर ने मचाई सनसनी, बांग्‍लादेश के खिलाफ फेल होने के बाद बल्‍लेबाज ने...
बाबर आजम के रिटायरमेंट की खबर फैली

Story Highlights:

बाबर आजम बांग्‍लादेश के खिलाफ फ्लॉप रहे

बाबर आजम के रिटायरमेंट से जुड़ा पोस्‍ट वायरल

बाबर आजम बांग्‍लादेश के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज में पूरी तरह से फेल रहे. वो इस सीरीज में भी अपने रनों का सूखा खत्‍म नहीं कर पाए. दो टेस्‍ट की चारों पारियों में उन्‍होंने 0, 22, 31, 11 रन बनाए. ये हाल उनका सिर्फ टेस्‍ट में ही नहीं है, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट के पोस्टर बॉय बाबर आजम पिछले 12 महीनों में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में खराब दौर से गुजर रहे हैं. जिस वजह से वो काफी ट्रोल भी हो रहे हैं. उन्‍हें लेकर काफी मीम्‍स बनाए जा रहे हैं. अब उनके रिटायरमेंट की खबर ने सनसनी मचा दी है. 

बांग्‍लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में दूसरे टेस्‍ट में उन्‍होंने 31 और 11 रन बनाए. इसके बाद इस मैच के बीच ही उनके रिटायरमेंट से जुड़ा एक पोस्‍ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. रिटायरमेंट का ये पोस्‍ट इस तरह से फैला, जैसे बांग्‍लादेश के खिलाफ फेल होने के बाद स्‍टार बल्‍लेबाज ने संन्‍यास का ऐलान कर दिया हो, जो सच नहीं है. ये फर्जी पोस्‍ट है. 

 

दो साल संघर्ष के बाद मैंने टेस्‍ट क्रिकेट से खुद को अलग करने का फैसला लिया हैं. मैं अपनी टीम के साथियों, फैंस और कोचों का धन्‍यवाद करता हूं. ये फैसला लेना मेरे लिए आसान नहीं था, क्‍योंकि मेरे के लिए क्रिकेट एक पेशन है. मैं समझता हूं कि इस खेल में अब अलग तरीके से योगदान देने का वक्‍त है.

 

 

सोशल मीडिया पर तेजी से ये पोस्‍ट वायरल हो रहा है और कई फैंस तो इसे सच भी मानने लगे. जबकि ऐसा नहीं है. बाबर आजम ने संन्‍यास का कोई ऐलान नहीं किया है. ट्रोलर्स ने उनके नाम से फर्जी पोस्‍ट वायरल किए थे. पाकिस्‍तानी स्‍टार बल्‍लेबाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिटायरमेंट को लेकर कुछ भी पोस्‍ट नहीं किया है.

 

ये भी पढ़ें:

उस्मान आया, 46 गेंद पर शतक ठोका, टीम को जिताया और चलता बना, ये टी20 मैच वाकई मजेदार निकला

पाकिस्तान ही नहीं, इस देश का बाबर भी रनों के लिए तड़प रहा है, लेकिन टीम ने उसके लिए...

'बांग्लादेश ने तिगनी का नाच नचाया', पाकिस्तानी टीम पर भड़का उनका अपना ही बल्‍लेबाज, कहा- लोग बेकार में उम्‍मीद लगाए हैं