बाबर आजम टेस्ट कप्तानी को लेकर घिरे, पत्रकारों ने पूछे तीखे सवाल तो बोले- वनडे सीरीज के प्रश्न पूछिए
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कप्तानी समेत कई मसलों पर तीखे सवालों का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीजन में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाने के चलते वे निशाने पर हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले मीडिया से मुखातिब बाबर से एक पत्रकार ने पूछा कि क्या पिछले साल से घरेलू रिकॉर्ड खराब होने के कारण वह टेस्ट कप्तानी छोड़ने की सोच रहे हैं. इस पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि टेस्ट मैच खत्म हो चुके हैं और अब हमें सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है. उसके बारे में ही सवाल पूछें.’