पाकिस्तान में इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का रोमांच जारी है. जिसमें बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जल्मी टीम को अफगानिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपने बल्ले से पीटकर रख डाला. बाबर आजम ने पहले पेशावर की तरफ से 58 गेंदों में 75 रनों की नाबाद कप्तानी पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने पहले खेलते हुए 156 रन बनाए थे. इसके जवाब में इस्लामबाद यूनाइटेड की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने आए अफगानिस्तान के गुरबाज ने बल्ले से हल्ला बोला और 31 गेंदों में ताबड़तोड़ 62 रन जड़कर इस्लामाबाद को मैच में 31 गेंद पहले ही 6 विकेट से जीत दिला डाली.
बाबर का गरजा बल्ला
कराची के मैदान में पीएसएल का 12वां मैच इस्लामाबाद और पेशावर के बीच खेला गया. इसमें इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में पेशावर की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने मोहम्मद हारिस और बाबर आजम आए. दोनों के बीच ओपनिंग में 76 रनों की दमदार साझेदारी हुई. हालांकि टीम के बाकी बल्लेबाज इस शुरुआत का फायदा उठा नहीं सके. हारिस 21 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 40 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि इसके बाद एक छोर पर बाबर टिके रहे और बाकि बल्लेबाज पवेलियन जाते रहे. यही कारण है कि पेशावर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 156 रन ही बना सकी. उनके लिए कप्तान बाबर आजम ने 58 गेंदों में सात चौके और एक छक्के से 75 रनों की नाबाद पारी खेली. इस्लामाबाद के लिए सबसे अधिक तीन विकेट हसन अली ने चटकाए.