बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में बनाया रनों का बड़ा रिकॉर्ड, अमला, रिचर्ड्स और कोहली को छोड़ा पीछे
Fastest 5000 ODI Runs: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) वनडे क्रिकेट में रिकॉर्डों के रथ पर सवार हैं.
Fastest 5000 ODI Runs: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) वनडे क्रिकेट में रिकॉर्डों के रथ पर सवार हैं. उन्होंने 5 मई को वनडे क्रिकेट को सबसे तेज 5000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम लिख लिया. बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में 19 रन बनाते ही इतिहास रच दिया. उन्होंने साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा जो 101 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचे थे. बाबर को 5000 वनडे रन बनाने में 97 पारियां लगीं. कीवी लेग स्पिनर ईश सोढ़ी की गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने यह कमाल किया.