SportsToday
'बाबर आपसे छीन ली जाएगी कप्तानी..', पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल पर भड़के बाबर आजम, देखें video
SportsTak - Sat, 07 Jan 08:49 AM

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में बुरी तरह तीनों मैचों में हार और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी घर में खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान की टेस्ट टीम जीत दर्ज नहीं सकी. इस सीरीज के दोनों मैच ड्रॉ रहे. जिसके बाद से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की मुसीबतें कम नहीं हो रहीं हैं. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के लचर प्रदर्शन पर वहां के एक पत्रकार ने जब बाबर आजम से उनकी कप्तानी छीने जाने पर सवाल किया तो बाबर ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हो रहा है.

 

पिछले साल से घर पर नहीं जीता पाकिस्तान 
गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम पिछले साल 2022 से लेकर अभी तक एक भी टेस्ट मैच अपनी घरेलू सरजमीं पर जीत नहीं सकी है. पाकिस्तान की टीम ने पिछले साल घरेलू मैदान में कुल 7 मैच खेले. जिसमें एक भी जीत नहीं मिली. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी दो टेस्ट मैच मिलाकर बात करें तो कुल 9 टेस्ट मैचों से पाकिस्तान की टीम घर में जीत को तरस रही है. यही कारण है कि अब बाबर आजम से पाकिस्तान की टेस्ट कप्तानी छीने जाने को लेकर चर्चा जारी है.

क्विक लिंक्स