SportsToday

ऑस्ट्रेलिया से आया 3 मैचों में छाया, कोहली का दो बार किया शिकार, जडेजा से 'गुरुमंत्र' लेकर घर लौटा ये जांबाज

ऑस्ट्रेलिया से आया 3 मैचों में छाया, कोहली का दो बार किया शिकार, जडेजा से 'गुरुमंत्र' लेकर घर लौटा ये जांबाज
SportsTak - Wed, 15 Mar 02:14 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में डेब्यू के साथ अपनी छाप छोड़ने वाले मैथ्यू कुह्नमैन अब घर लौट चुके हैं. कुह्नमैन ने भारत दौरे पर विराट कोहली का एक नहीं बल्कि दो बार शिकार किया और घर जाने के बाद उन्होंने बताया कि भारत के धाकड़ स्पिनर रवींद्र जडेजा ने जो वादा किया था. उसे निभाया और अहमदाबाद टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त होने के बाद उन्होंने बेहतरीन टिप्स भी दिए.

 

फॉक्स क्रिकेट’ से बातचीत में  कुह्नमैन ने अपने पहले भारत दौरे के बारे में कहा, "अहमदाबाद टेस्ट मैच के बाद करीब 15 मिनट तक मैंने जडेजा से बातचीत की और उन्होंने इसका वादा भी किया था. उन्होंने मुझे अगली बार उपमहाद्वीप में आने के लिए शानदार टिप्स दिए और साथ ही विदेशी दौरे के लिए भी कुछ बेहतरीन चीजें बताई."