SportsToday

IND vs AUS : भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया वनडे टीम का ऐलान, वॉर्नर सहित इन 16 खिलाड़ियों को किया शामिल

ind vs aus : भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया वनडे टीम का ऐलान, वॉर्नर सहित इन 16 खिलाड़ियों को किया शामिल
SportsTak - Thu, 23 Feb 08:03 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जहां चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं. वहीं अगले दो मैचों के बाद टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जानी है. इसके लिए टीम इंडिया ने जहां पहले ही अपनी वनडे टीम का ऐलान कर डाला था. उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी वनडे टीम का ऐलान कर डाला है. जिसमें मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल और झाय रिचर्डसन की जहां वापसी हुई है. वहीं हेयर लाइन फ्रैक्चर के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर होने वाले डेविड वॉर्नर भी टीम में शामिल हैं.  


इन चोटिल खिलाड़ियों पर भी दांव

 

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाले डेविड वॉर्नर, एश्टन एगर और पैट कमिंस ये तीनों खिलाड़ी वनडे टीम में शामिल हैं. हालांकि कप्तान कमिंस जल्द ही तीसरे टेस्ट मैच से पहले ही अपनी टीम से जुड़ जाएंगे. जबकि एगर घरेलू क्रिकेट खेलने ऑस्ट्रेलिया गए हैं तो वॉर्नर चोटिल हैं. इसके अलावा अभी तक टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी नहीं करने वाले चोटिल मिचेल स्टार्क का नाम भी शामिल है. जबकि कैमरन ग्रीन की एक मार्च से इंदौर में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में वापसी की उम्मीद जताई जा रही है.