अश्विन व जडेजा को वर्ल्ड कप 2023 की टीम से गौतम गंभीर ने रखा बाहर, चुने ये चार स्पिनर
भारत और श्रीलंका (India vs Sri lanka) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया. जिसमें दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल की जगह शामिल किए गए कुलदीप यादव ने एक बार फिर अपनी फिरकी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया. कुलदीप ने दूसरे वनडे में तीन विकेट चटकाकर श्रीलंकाई बल्लेबाजी के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी. जिसके चलते श्रीलंका की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 215 रन ही बना सकी और भारत ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया. इस तरह कुलदीप और उनके साथी अक्षर पटेल की गेंदबाजी से प्रभावित होकर गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दे डाला और उन्होंने आर. अश्विन व रवींद्र जडेजा को अपनी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया से बाहर रखा है.