लायन का विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी मना रहे थे जश्न, अश्विन ने की ऐसी हरकत, चौंक गया गेंदबाज, VIDEO
दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन फिर भारतीय गेंदबाजों (Indian Bowlers) का जलवा देखने को मिला. एक तरफ मोहम्मद शमी अपनी तेज गेंदों से ऑस्ट्रेलियाई (Australia) बल्लेबाजों को तंग कर रहे थे. वहीं दूसरे छोर से रवींद्र जडेजा और आर आर अश्विन की जोड़ी ने टीम इंडिया को कई अहम विकेट दिलाए. हालांकि इसकी शुरुआत शमी ने ही की और पहली पारी में कुल 4 विकेट लिए. इसका नतीजा ये रहा कि, ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 263 रन पर ही ढेर हो गई. जडेजा और अश्विन ने भी 3-3 विकेट लिए. लेकिन मोहम्मद शमी ने जब नाथन लायन के रूप में ऑस्ट्रेलिया को 9वां झटका दिया और जश्न मना रहे थे. तभी अश्विन ने कुछ ऐसा किया जिसे देख शमी पूरी तरह चौंक गए.