SportsToday
ind vs aus : भारत दौरे से बाहर हुआ ऑस्ट्रेलिया का तीसरा खिलाड़ी, इस बार स्पिनर ने छोड़ा टीम का साथ
SportsTak - Wed, 22 Feb 10:37 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जहां चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज जारी है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम से लगतार खिलाड़ियों का भारत दौरे से बाहर होना भी जारी है. पहले जोश हेजलवुड उसके बाद डेविड वॉर्नर और अब एक धाकड़ स्पिनर ने टीम का साथ छोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल एश्टन एगर अब जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. जहां पर वह घरेलू क्रिकेट में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए शेफील्ड शील्ड और मार्श कप के मैच खेलते हुए नजर आएंगे. 

 

एश्टन एगर की जगह नहीं शामिल किया कोई भी खिलाड़ी 


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एश्टन एगर की जगह किसी अन्य स्पिनर को टीम से नहीं जोड़ा है. जबकि ईएसपीएनक्रिकइंफो में छपी खबर के अनुसार माना जा रहा है कि बच्चे के जन्म के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाले अन्य स्पिनर मिचेल स्वेप्सन जल्द ही टीम से जुड़ने वाले हैं और वह एक मार्च से इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने हेयर लाइन फ्रैक्चर के चलते बाहर होने वाले डेविड वॉर्नर की जगह भी किसी अन्य बल्लेबाज को टीम से नहीं जोड़ा है. जबकि तीसरे टेस्ट मैच के लिए कैमरन ग्रीन के फिट होकर टीम में वापस लौटने की उम्मीद जताई जा रही है.