SportsToday
अर्शदीप सिंह ने मानी कोच राहुल द्रविड़ की बात, अब इंग्लैंड की इस टीम के लिए खेलेंगे 5 मुकाबले
SportsTak - Fri, 17 Mar 10:40 PM

भारतीय (Indian Bowler) बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) अपने लाल गेंद टैलेंट को सुधारने के लिए इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब केंट में शामिल होने के लिए तैयार हैं. क्लब ने शुक्रवार 17 मार्च को इसकी घोषणा की और कहा कि खिलाड़ी गर्मियों में 5 मैचों के लिए हमारी सेटअप का हिस्सा बनेगा. अर्शदीप ने ये कदम ऐसे वक्त में उठाया जब वो व्हाइट बॉल क्रिकेट में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं जहां साल 2022 आईपीएल सीजन उनके लिए शानदार रहा था. अर्शदीप सिंह को टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने केंट से जुड़ने के लिए कहा था जिसके बाद उन्होंने ये अहम फैसला लिया है.

 

एक प्रेस रिलीज में क्लब ने कहा कि, "केंट क्रिकेट को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत के अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह जून और जुलाई के बीच काउंटी के लिए पांच एलवी=इंश्योरेंस काउंटी चैंपियनशिप मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. केंट के साथ जुड़ने के बाद अर्शदीप ने कहा कि, वो इस क्लब का हिस्सा बनने के लिए बेहद ज्यादा उत्साहित हैं.

क्विक लिंक्स

free-games