अर्शदीप सिंह ने मानी कोच राहुल द्रविड़ की बात, अब इंग्लैंड की इस टीम के लिए खेलेंगे 5 मुकाबले
भारतीय (Indian Bowler) बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) अपने लाल गेंद टैलेंट को सुधारने के लिए इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब केंट में शामिल होने के लिए तैयार हैं. क्लब ने शुक्रवार 17 मार्च को इसकी घोषणा की और कहा कि खिलाड़ी गर्मियों में 5 मैचों के लिए हमारी सेटअप का हिस्सा बनेगा. अर्शदीप ने ये कदम ऐसे वक्त में उठाया जब वो व्हाइट बॉल क्रिकेट में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं जहां साल 2022 आईपीएल सीजन उनके लिए शानदार रहा था. अर्शदीप सिंह को टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने केंट से जुड़ने के लिए कहा था जिसके बाद उन्होंने ये अहम फैसला लिया है.