अर्शदीप सिंह को आईसीसी ने बड़े पुरस्कार के लिए किया नॉमिनेट, ये तीन खिलाड़ी दे रहे चुनौती
भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मार्को यानसन, फिन एलन और इब्राहिम जादरान के साथ अंतररष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साल के उभरते हुए (इमर्जिंग) क्रिकेटर पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किए गए हैं. आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इन पुरस्कारों के लिए वोटिंग जनवरी में शुरू होगी. अर्शदीप को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के छह महीने से भी कम समय में इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. इस तेज गेंदबाज ने 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 18.12 की औसत से 33 विकेट चटकाए हैं. अर्शदीप नई और पुरानी दोनों गेंद से विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं.