INDW vs AUSW: बेथ मूनी का कैच लेते ही शेफाली वर्मा को आया गुस्सा, मुंह से निकली गाली, VIDEO वायरल
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप का रोमाचंक सेमीफाइनल खत्म हो चुका है और भारत को 5 रन से हार झेलनी पड़ी है. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. डिफेंडिंग चैंपियन ने शानदार शुरुआत की और बेथ मूनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा. हालांकि वो शिखा पांडे थीं जिन्होंने भारत की मैच में वापसी करवाई. इस गेंदबाज ने खतरनाक दिख रहीं बेथ मूवी को आउट कर पवेलियन भेजा और टीम इंडिया को राहत दिलाई. लेकिन इसके बावजूद अंत में टीम इंडिया के लिए सबकुछ खराब हो गया और टीम ने एक बार फिर सेमीफाइनल गंवा दिया. लेकिन मैच में कुछ ऐसा भी हुआ जिसके बाद शेफाली ट्रेंड कर रही हैं.