शेन वॉर्न ने जिसे बताया था बेहद खराब अंपायर उसने 435 मैचों बाद लिया संन्यास, 7 वर्ल्ड कप का रह चुका है हिस्सा
अनुभवी पाकिस्तानी अंपायर अलीम दार (Aleem Dar) ने आईसीसी (ICC) की एलीट पैनल ऑफ अंपायर से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. अलीम दार टॉप लेवल की अंपायरिंग के लिए जाने जाते थे. 54 साल के दार एलीट पैनल में 19 साल से थे जहां उन्होंने पुरुषों के 435 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा लिया था. इसमें साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल, 2011 का 50 ओवर वनडे वर्ल्ड कप और 2010, 2012 का टी20 वर्ल्ड कप शामिल है.