SportsToday

शेन वॉर्न ने जिसे बताया था बेहद खराब अंपायर उसने 435 मैचों बाद लिया संन्यास, 7 वर्ल्ड कप का रह चुका है हिस्सा

शेन वॉर्न ने जिसे बताया था बेहद खराब अंपायर उसने 435 मैचों बाद लिया संन्यास, 7 वर्ल्ड कप का रह चुका है हिस्सा
SportsTak - Thu, 16 Mar 09:25 PM

अनुभवी पाकिस्तानी अंपायर अलीम दार (Aleem Dar) ने आईसीसी (ICC) की एलीट पैनल ऑफ अंपायर से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. अलीम दार टॉप लेवल की अंपायरिंग के लिए जाने जाते थे. 54 साल के दार एलीट पैनल में 19 साल से थे जहां उन्होंने पुरुषों के 435 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा लिया था. इसमें साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल, 2011 का 50 ओवर वनडे वर्ल्ड कप और 2010, 2012 का टी20 वर्ल्ड कप शामिल है.

 

दार ने इंटरनेशनल अंपायर के तौर पर साल 2000 में वनडे से अपना डेब्यू किया था. दार पाकिस्तान के पहले अंपायर थे जिन्होंने आईसीसी के एलीट पैनल ऑफ अंपायर्स में जगह बनाई थी. उन्होंने 222 वनडे, 144 टेस्ट और 69 टी20 में हिस्सा लिया है. और वो 5 बार 50 ओवर वर्ल्ड कप का हिस्सा रह चुके हैं. इसके अलावा दार 7 टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा ले चुके हैं. दार तीन बार लगातार बेस्ट अंपायर का अवॉर्ड जीत चुके हैं जो साल 2009, 2010 और 2011 है.

क्विक लिंक्स