SportsToday

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरते ही चेतेश्वर पुजारा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने 13वें भारतीय क्रिकेटर

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरते ही चेतेश्वर पुजारा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने 13वें भारतीय क्रिकेटर
SportsTak - Fri, 17 Feb 09:08 AM

भारत ने अपने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) अभियान की शुरुआत नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शानदार जीत के साथ की थी. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट तीसरे दिन ही खत्म हो गया था और मेजबान टीम ने एक पारी और 132 रन से जीत दर्ज कर ली थी. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने लाजवाब प्रदर्शन किया था जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का शतक और स्पिनर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के पांच विकेट शामिल थे.  मौजूदा टेस्ट सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है. और टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने मैदान पर उतरते ही पहले दिन नया इतिहास बना दिया है. वो अब भारत की तरफ से 100 टेस्ट खेलने वाले 13वें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा को बल्लेबाजी में मजा आता है