icon

बड़ी खबर: 137वीं रैंक के सुमित नागल का ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में बड़ा धमाका, दुनिया के 27वीं रैंकिंग के खिलाड़ी को बाहर कर दूसरे दौर में पहुंचे

सुमित नागल ने दुनिया के 27वीं रैंकिंग के खिलाड़ी एलेक्‍जेंडर बुब्लिक को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. भारतीय स्‍टार ने एलेक्‍जेंडर को 6-4,6-2,7-6 से हराया. 

सुमित नागल का बड़ा धमाका
authorकिरण सिंह
Tue, 16 Jan 12:33 PM

भारत के स्‍टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) ने ऑस्‍ट्रेलियन ओपन 2024 (Australian Open) के मुख्‍य ड्रॉ में बड़ा धमाका कर दिया है. उन्‍होंने पहले राउंड की मुश्किल चुनौती को पार कर लिया है. इसी के साथ नागल ने पूरे देश को जश्‍न मनाने का मौका दे दिया. ये नागल की करियर की सबसे बड़ी जीत में से एक है. 26 साल के नागल साल के पहले ग्रैंडस्‍लैम के दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं. उन्‍होंने बड़ा उलटफेर करते हुए दुनिया के 27वीं रैंकिंग के खिलाड़ी एलेक्‍जेंडर बुब्लिक को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. 

 

भारतीय स्‍टार ने टूर्नामेंट में 31वीं सीडेड एलेक्‍जेंडर को  6-4, 6-2, 7-6 से हराया. इसी के साथ उन्‍होंने अपना विजयी सफर भी जारी रखा. नागल फाइनल क्‍वालीफाइंग राउंड जीतकर मुख्‍य ड्रॉ में पहुंचे थे. उन्‍होंने अभी तक अपने इस सफर में एक भी सेट नहीं गंवाया है और उनका ये सफर मुख्‍य ड्रॉ के पहले राउंड में भी जारी रहा. नागल ने फाइनल क्‍वालिफाइंग राउंड में भी अपने से बेहतर रैंकिंग के खिलाड़ी को सीधे सेटों में हराया. उन्‍होंने एलेक्‍स मोलकॉन को 6-4, 6-4 के अंतर से हराया.

 

नागल के नाम रिकॉर्ड

बुब्लिक के खिलाफ उन्‍होंने शुरुआती दो सेट एक तरफा अंदाज में जीते, मगर तीसरे सेट को जीतने के लिए उन्‍हें काफी पसीना बहना पड़ा. वो पहली बार ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में पहुंचे हैं. इसी के साथ उन्‍होंने इतिहास रच दिया है. 137 रैंकिंग वाले नागल 1989 के बाद किसी ग्रैंडस्‍लैम में सीडेड प्‍लेयर को हराने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. 1989 में ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में रमेश कृष्‍ण ने टॉप रैंक के खिलाड़ी मैट विल्‍डंर को हराया था.

 

पिछली बार पहले राउंड में सफर खत्‍म

इससे पहले 2019 और 2020 यूएस ओपन और ऑस्‍ट्रेलियन ओपन 2021 के भी मुख्‍य ड्रॉ में नागल जगह बना चुके हैं. नागल को पिछली बार ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के मुख्‍य ड्रॉ के पहले राउंड में रिचर्ड्स बेरांकिस के हाथों 2-6, 5-7, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा था,

 

ये भी पढ़ें-

बड़ी खबर: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले स्टार गेंदबाज की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की परेशानी, इतने दिनों के लिए मैदान से हुए दूर

U-19 World Cup: भारत के पास सबसे ज्‍यादा ट्रॉफी तो डेनमार्क के खिलाड़ी के नाम सबसे बड़ा रिकॉर्ड, जानें अंडर 19 वर्ल्‍ड कप से जुड़ा हर एक कमाल

पिता इंजीनियर, मां साइंटिस्‍ट, कौन हैं युवराज सिंह के 24 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने वाले प्रखर, 404 रन बनाकर मचाया तहलका

लोकप्रिय पोस्ट