icon

IND vs PAK, Davis Cup: पाकिस्‍तान के दांव के खिलाफ भारत की दिमाग चकरा देने वाली प्‍लानिंग, जानें डेविस कप में दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

IND vs PAK, Davis Cup: 60 साल में पहली बार भारतीय डेविस टीम पाकिस्‍तान दौरे पर गई है. भारत और पाकिस्‍तान के बीच 3-4 फरवरी को इस्‍लामाबाद में विश्व ग्रुप वन का मुकाबला खेला जाएगा. 

इस्‍लामाबाद में भारतीय डेविस टीम
authorPTI Bhasha
Fri, 02 Feb 04:15 PM

India vs Pakistan 2024, Davis Cup: अपने शीर्ष एकल खिलाड़ियों के बिना भी 60 साल बाद पाकिस्तान आई भारतीय डेविस टीम (Davis Cup) का पलड़ा भारी सुरक्षा के बीच खेले जा रहे विश्व ग्रुप वन के इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारी रहेगा. भारतीय टीम डेविस कप के इतिहास में कभी पाकिस्तान से नहीं हारी है और सभी सातों मुकाबले जीते हैं. पाकिस्तान अपने सबसे बड़े सितारों ऐसाम उल हक कुरैशी और अकील खान के साथ उतरा है जो ग्रासकोर्ट पर खेलते हुए भारत को चुनौती दे सकते हैं. 

 

दरअसल पाकिस्तान ग्रासकोर्ट पर ही भारत को चुनौती दे सकेगा, क्योंकि यही सतह उनके शीर्ष खिलाड़ियों को रास आती है, मगर पाकिस्‍तान के इस दांव के खिलाफ भारत ने भी चकरा देने वाली प्‍लानिंग की है. इस्लामाबाद का टेनिस कोर्ट अब तेज हैं, जिन पर धीमी उछाल रहती है और इसी वजह से युगल विशेषज्ञ एन श्रीराम बालाजी को पहले दिन एकल मुकाबला खेलने के लिये कहा गया है. वह टीम के सर्वश्रेष्ठ एकल खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन के साथ इस वर्ग में चुनौती पेश करेंगे.

 

बालाजी को क्‍यों मिली प्राथमिकता

 

भारत के पास निकी पूनाचा का भी विकल्प था, लेकिन वह बालाजी से लंबे हैं और धीमी उछाल वाले ग्रासकोर्ट पर लंबे खिलाड़ियों को परेशानी होती है. उन्हें गेंद उठाने के लिये काफी झुकना पड़ता है जिससे उनकी लय बिगड़ती है. लिएंडर पेस ने भारत में डेविस कप खेलने आने वाले यूरोपीय खिलाड़ियों के खिलाफ इस रणनीति का बखूबी इस्तेमाल किया था. बालाजी के पास अनुभव भी है, जिससे वह पाकिस्तान का उसकी सरजमीं पर सामना करने का दबाव झेल सकते हैं. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेला और यहां आने से पहले दिल्ली में एक सप्ताह के शिविर में भाग लिया. बालाजी ने कहा-

 

मैं पिछले कुछ साल से युगल मुकाबले खेल रहा हूं लेकिन इसके यह मायने नहीं है कि एकल बिल्कुल नहीं खेल सकता. मैं जब भी मौका मिलता है, एकल खेलता हूं. पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर काफी रोमांचित हूं.

 

 

ग्रास कोर्ट रामकुमार का फेवरेट

 

रामकुमार सर्व और वॉली के खिलाड़ी हैं और घसियाले कोर्ट उन्हें भी रास आते हैं. वह ग्रासकोर्ट पर ही न्यूपोर्ट एटीपी 250 फाइनल में पहुंचे थे. वह 43 साल के ऐसाम के खिलाफ भारतीय चुनौती का आगाज करेंगे. ऐसाम ने ड्रॉ के समय कहा-

 

आप सभी मुझे मेरी उम्र याद दिलाते हैं लेकिन मैं दिल से जवां हूं. भारत के खिलाफ खेलने से मुझे प्रेरणा मिलती है. पिछले साल चोटों के कारण मेरी रैंकिंग गिरी, लेकिन मैं इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करूंगा.

 

 

भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान जीशान अली का मानना है कि यह करीबी मुकाबला होगा. उन्होंने इस बहस में पड़ने से इनकार किया कि भारतीय क्रिकेट टीम या अन्य भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान क्यो नहीं आते हैं. उन्होंने कहा -

 

हम यहां टेनिस खेलने आये हैं. कुछ फैसले सरकार लेती है और उसमें हमारी कोई भूमिका नहीं होती. हम तैयारी के साथ आये हैं और अच्छा खेलेंगे.

 

युगल में साकेत माइनेनी और युकी भांबरी का सामना बरकतुल्लाह और मुजम्मिल मुर्तजा करेंगे. पहले दिन स्कोर 1-1 रहने पर ऐसाम और अकील युगल में भी उतर सकते हैं. 

 

ड्रॉ :

3 फरवरी :

पहला एकल : रामकुमार रामनाथन बनाम ऐसाम उल हक कुरैशी

दूसरा एकल : अकील खान बनाम श्रीराम बालाजी

 

4 फरवरी :

युगल : बरकतुल्लाह और मुजम्मिल मुर्तजा बनाम युकी भांबरी और साकेत माइनेनी

पहला उलट एकल : रामकुमार रामनाथन बनाम अकील खान

दूसरा उलट एकल : ऐसाम उल हक कुरैशी बनाम श्रीराम बालाजी

 

ये भी पढ़ें-

Davis Cup: IND vs PAK मैच से ठीक पहले इस्‍लामाबाद में क्‍यों पसरा 'सन्नाटा'? पाकिस्‍तान में नहीं लगा भारतीय प्‍लेयर्स का एक भी पोस्‍टर, जानें वजह

India vs Pakistan, Davis Cup: इस्लामाबाद में कौन सी टीम उतारेगा भारत, क्या है फॉर्मेट और टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जानिए सबकुछ

Davis Cup History : 124 साल पहले किसके नाम पर रखा गया डेविस कप का नाम? जानिए टेनिस के वर्ल्ड कप का हैरान करने वाला इतिहास

लोकप्रिय पोस्ट