icon

French open 2024: रोहन बोपन्‍ना 'लाल बजरी के बादशाह' बनने से महज दो कदम दूर, एक घंटे में एबडेन के साथ की सेमीफाइनल में एंट्री

French Open 2024: रोहन बोपन्‍ना और मैथ्‍यू एबडेन की नजर लगातार दूसरा ग्रैंडस्‍लैम जीतने पर है. इस जोड़ी ने इस साल ऑस्‍ट्रेलियन ओपन भी जीता था.

रोहन बोपन्‍ना और मैथ्‍यू एबडेन की जोड़ी लगातार कमाल कर रही है (PC: Getty)
authorकिरण सिंह
Wed, 05 Jun 09:54 PM

भारत के अनुभवी टेनिस स्‍टार रोहन बोपन्‍ना लाल बजरी के बादशाह बनने से महज दो कदम दूर हैं. बोपन्‍ना और मैथ्‍यू एबडेन की जोड़ी फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई है और अब इस जोड़ी की कोशिश मैंस डबल्‍स में पहला फ्रेंच ओपन और इस साल का लगातार दूसरा ग्रैंडस्‍लैम जीतने पर है. इससे पहले दोनों ने इस साल ऑस्‍ट्रेलियन ओपन जीता था. रोहन बोपन्‍ना दूसरी बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. इससे पहले वो साल 2022 में भी मैंस डबल्‍स के अंतिम चार में पहुंचे थे.

 

बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने बुधवार को क्‍वार्टर फाइनल में बेल्जियम के सैंडर जिले और जोरान वी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. दोनों ने 7-6, 5-7, 6-1 से जीत दर्ज की. पहला सेट जीतने के बाद बोपन्‍ना और एबडेन की जोड़ी दूसरे सेट से लय से भटक गई थी और दूसरा सेट गंवा दिया था, मगर तीसरे सेट में जबरदस्‍त वापसी कर एकतरफा अंदाज में सेट जीतकर मुकाबला भी अपने नाम कर लिया.

 

लगातार दूसरे ग्रैंडस्‍लैम पर नजर

 

दुनिया की दूसरी नंबर की जोड़ी बोपन्ना और एबडेन को जीत हासिल करने में एक घंटे और चार मिनट का समय लगा. बोपन्ना और एबडेन को पहले और तीसरे दौर में भी तीन सेट के मुकाबले खेलने पड़े थे. बोपन्‍ना और एबडेन की जोड़ी लगातार कमाल कर रही है. दोनों की जोड़ी इस वक्‍त जबरदस्‍त फॉर्म में हैं. ऑस्‍ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद ये जोड़ी दुनिया की नंबर एक जोड़ी बन गई थी. बोपन्‍ना नंबर वन बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे. उन्‍होंने 43 की उम्र ये उपलब्धि हासिल की थी. बोपन्‍ना ने एबडेन के साथ मिलकर कई बड़ी उपलब्धि हासिल की. दोनों ने इस साल मियामी ओपन का खिताब भी अपने नाम किया. 

 

ये भी पढ़ें :-

T20 World Cup 2024: नेशनल एंथम के दौरान रोहित शर्मा-विराट कोहली की आंखों में आए आंसू तो पाकिस्‍तानी लोगों ने लुटाया प्‍यार

IND vs IRE, T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ किए बड़े बदलाव, कोहली करेंगे ओपनिंग, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन

FIFA World Cup Qualifier:सुनील छेत्री अपने रिटायरमेंट के फैसले पर क्‍या ले सकते हैं यूटर्न? आखिरी मैच की तैयारी के बीच भारतीय स्‍टार का बड़ा बयान

लोकप्रिय पोस्ट