icon

Australian open 2024: सुमित नागल के खाते में चार महीने पहले थे महज 80 हजार, अब दूसरे राउंड में पहुंचते हुई करोड़ों की बारिश

सुमित नागल ने करीब चार महीने पहले खुलासा किया था कि उनके बैंक अकाउंट में महज 80 हजार रुपये ही हैं और उनके पास कोई बड़ा स्‍पॉन्‍सर भी नहीं हैं.

सुमित नागल का ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में कमाल
authorकिरण सिंह
Tue, 16 Jan 02:26 PM

सुमित नागल (Sumit Nagal) ने ऑस्‍ट्रेलियन ओपन (Australian open 2024) के मुख्‍य ड्रॉ में बड़ा उलटफेर कर दिया है. 137वीं रैंकिंग के खिलाड़ी नागल ने पहले राउंड में दुनिया के 27वीं रैंकिंग के खिलाड़ी एलेक्‍जेंडर बुब्लिक को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. उन्‍होंने बुब्लिक को 6-4, 6-2, 7-6 से हराया. इसी के साथ वो पहली बार ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं. दूसरे राउंड में एंट्री के साथ ही उन पर करोड़ों की बारिश हो गई. चार महीने पहले जहां उनके खाते में करीब 80 हजार रुपये ही थे, वहीं आज उन्‍होंने अपने कमाल से करोड़ रुपये पक्‍के कर लिए हैं. 

 

पिछले महीने सितंबर में नागल ने बताया था कि एटीपी टूर में खेलने के लिए एक करोड़ रुपए के बजट की व्यवस्था करने के बाद उनके बैंक खाते में एक लाख रुपये से भी कम बचे थे. पैसों की कमी के चलते वो पिछले साल के शुरुआती तीन महीने तो अपनी पसंदीदा जगह पर भी अभ्‍यास नहीं कर पाए थे. उनके दोस्‍त सोमदेव देववर्मन और क्रिस्टोफर मार्कुइस ने उनकी मदद की थी.  यहां तक की भारत के टॉप टेनिस खिलाड़ी नागल अपने परिवार के लिए भी पर्याप्‍त धनराशि नहीं जुटा पा रहे थे. उन्‍होंने बताया था कि उनके बैंक अकाउंट में 900 यूरो (लगभग 80000 रुपये) है. उनके पास कोई बड़ा स्‍पॉन्‍सर भी नहीं था.

 

दूसरे राउंड की प्राइज मनी करीब एक करोड़ 

अब ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में पहुंचने के साथ उन्‍होंने करीब एक करोड़ रुपये की प्राइज मनी पक्‍की कर ली है. अगर उनका सफर दूसरे राउंड में खत्‍म होता है तो भी वो ऑस्‍ट्रेलियन ओपन से करीब एक करोड़ रुपये की इनामी राशि के साथ घर लौटेंगे. अगर नागल दूसरे राउंड की बाधा को पार करके तीसरे राउंड में पहुंचते हैं तो इतिहास रचने के साथ ही उनकी इनामी राशि भी करीब डेढ़ करोड़ रुपये हो जाएगी. ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के विजेता को इनामी राशि के रूप में करीब 17.67 करोड़ रुपये मिलेंगे. नागल ने मुख्‍य ड्रॉ में जिस अंदाज में जीत दर्ज की. उन्‍होंने पूरे देश की उम्‍मीद भी इस ग्रैंडस्‍लेम में जगा दी है. 

 

ये भी पढ़ें-

बड़ी खबर: 137वीं रैंक के सुमित नागल का ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में बड़ा धमाका, दुनिया के 27वीं रैंकिंग के खिलाड़ी को बाहर कर दूसरे दौर में पहुंचे
बड़ी खबर: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले स्टार गेंदबाज की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की परेशानी, इतने दिनों के लिए मैदान से हुए दूर

U-19 World Cup: भारत के पास सबसे ज्‍यादा ट्रॉफी तो डेनमार्क के खिलाड़ी के नाम सबसे बड़ा रिकॉर्ड, जानें अंडर 19 वर्ल्‍ड कप से जुड़ा हर एक कमाल 

लोकप्रिय पोस्ट