icon

'38 की उम्र में भी कमाल कर रहा है और कुछ लोगों ने इन्हें खत्म बता दिया था', विराट कोहली ने स्टार खिलाड़ी के लिए लिखा स्पेशल पोस्ट

रियाद इलेवन और पीएसजी के बीच दोस्ताना मैच में मैन ऑफ द मैच रहने के बाद स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने जमकर तारीफ की है.

'38 की उम्र में भी कमाल कर रहा है और कुछ लोगों ने इन्हें खत्म बता दिया था', विराट कोहली ने स्टार खिलाड़ी के लिए लिखा स्पेशल पोस्ट
SportsTak - Fri, 20 Jan 08:42 PM

रियाद इलेवन और पीएसजी के बीच दोस्ताना मैच में मैन ऑफ द मैच रहने के बाद स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने जमकर तारीफ की है. रियाद इलेवन टीम की कप्तानी करने वाले रोनाल्डो ने मैच में 2 गोल किए. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें अवॉर्ड भी दिया गया. ऐसे में रोनाल्डो के इस प्रदर्शन को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी देखा. विराट कोहली ने रोनाल्डो की तारीफ की और इंस्टा स्टोरी में उनके लिए स्पेशल मैसेज भी लिखा.

 

विराट का पोस्ट

विराट ने कहा कि, 38 साल की उम्र में रोनाल्डो अभी भी टॉप लेवल का प्रदर्शन कर रहे हैं. फुटबॉल एक्सपर्ट हर हफ्ते रोनाल्डो की आलोचना करते हैं और उन्हें बैठने के लिए कहते हैं. ये सभी खबर में रहने के लिए ऐसा करते हैं. लेकिन रोनाल्डो का ये टॉप प्रदर्शन देख सभी शांत हो गए होंगे. कई लोगों ने तो रोनाल्डो को खत्म भी बता दिया था.\

 

 

 

 

फॉर्म में रोनाल्डो

रोनाल्डो इस मैच के दौरान स्टार आकर्षण थे. और उन्होंने पेनल्टी को गोल में तब्दील कर पीएसजी के साथ बराबरी कर ली.  इसके अलावा उन्होंने पहले हाफ में एक और गोल किया. 60 मिनट के बाद रोनाल्डो को बिठा दिया गया. यहां सिर्फ रोनाल्डो ही नहीं, बल्कि लियोनेल मेसी, किलियन एमबापे और नेमार जूनियर को भी बिठा दिया गया. हालांकि ये एक फ्रेंडली मैच था. ऐसे में जीत हार से कोई फर्क नहीं पड़ा. अंत में पीएसजी ने रियाद को 5-4 से हरा दिया.

 

रोनाल्डो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. अल नासेर के लिए वो रविवार को अपना डेब्यू करेंगे. वहीं अगर हम विराट कोहली की बात करें तो वो न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए पूरी तरह तैयार हैं. पहले वनडे में वो कुछ खास नहीं कर पाए थे. ऐसे में दूसरे वनडे में वो धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. विराट ने अब तक साल 2023 में खेले गए 4 वनडे मुकाबले में 2 शतक बना दिए हैं. टीम इंडिया ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 12 रन से हराया था. ऐसे में सीरीज में टीम 1-0 से लीड कर रही है.

 

लोकप्रिय पोस्ट