icon

इंग्‍लैंड टीम का हिस्‍सा रहे स्‍टार को कैंसर, जिंदगी के आखिरी पड़ाव पर दिग्‍गज खिलाड़ी, डॉक्‍टर ने बताया समय

पूर्व इंग्लिश कोच स्वेन-गोरान एरिक्सन ने खुलासा किया कि उन्‍हें कैंसर है और उनके पास मुश्किल से एक साल का ही वक्‍त बचा है या शायद इससे भी कम वक्‍त.

कैंसर से लड़ रहे स्वेन-गोरान एरिक्सन
authorकिरण सिंह
Fri, 12 Jan 01:33 PM

दिग्‍गज फुटबॉल खिलाड़ी स्वेन-गोरान एरिक्सन (Sven-Goran Eriksson) ने खुलासा किया है कि उन्‍हें कैंसर है और वो अपनी जिंदगी के आखिरी दिन गिन रहे हैं. उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में बताया कि उनके पास अब ज्‍यादा समय नहीं बचा है. एरिक्‍सन स्‍वीडन के पूर्व खिलाड़ी हैं. उन्‍होंने 27 साल की उम्र में ही खेल छोड़ दिया था. संन्‍यास लेने के बाद उन्‍होंने इंग्‍लैंड, मैक्सिको सहित कई देशों की नेशनल टीम को कोचिंग दी. उन्‍होंने इंग्‍लैंड, मैक्सिको इटली सहित 10 देशों में भी कोचिंग दी.  

 

इंग्‍लैंड फुटबॉल टीम के पूर्व मैनेजर एरिक्सन ने बताया कि शायद ये साल उनकी जिंदगी का आखिरी साल हो सकता है. पिछले साल फरवरी में उन्‍होंने ऐलान किया था कि सेहत खराब होने के कारण वो सार्वजनिक उपस्थिति से दूरी बनाएंगे. उन्‍होंने एक रेडियो को दिए इंटरव्‍यू में खुलासा करते हुए कहा-

 

हर किसी को पता है कि मुझे कोई गंभीर बीमारी है. हर कोई अंदाजा लगा रहा है कि ये कैंसर है और ये कैंसर ही है.  

 

एरिक्सन ने कहा कि वो हार नहीं मानेंगे. उन्‍होंने कहा कि वो जितना लड़  सकते हैं, उतनी फाइट करेंगे. एरिक्सन ने बताया कि उनके डॉक्‍टर्स का कहना है कि उनके पास मुश्किल से एक साल और है. हालत  बिगड़ने पर ये समय कम भी हो सकता है. पूर्व दिग्‍गज खिलाड़ी ने कहा-

 

आपको अपने दिमाग को चकमा देना होगा. मैं पूरे समय इसके बारे में सोच सकता था और घर पर बैठ सकता था. उदास हो सकता था. खुद को बदकिस्‍मत मान सकता था. मुझे लगता है कि चीजों को इस तरह से खत्‍म करना आसान है. इस चीजों में सकारात्‍मकता देखो.

 

ये भी पढ़ें-

बड़ी खबर: सुमित नागल ने किया उलटफेर, ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के मुख्‍य ड्रॉ में की एंट्री, दर्द के बावजूद खूब लड़ा भारतीय स्‍टार

डेविड वॉर्नर हैलीकॉप्टर लेकर BBL मैच खेलने पहुंचे, मैदान में ही हुई लैंडिंग, देखिए Video

पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से ठीक पहले न्‍यूजीलैंड की टीम में कोरोना की एंट्री, स्‍टार ऑलराउंडर हुआ बाहर

लोकप्रिय पोस्ट