icon

Euro 2024: मौत को मात देकर लौटा स्‍टार, फिर 1100 दिन बाद दनदनाता गोल दाग टीम को बचाया, तीन साल पहले बीच मैच में आया था हार्ट अटैक

क्रिश्चियन एरिक्‍सन यूरो कप में लौट आए हैं. पिछले एडिशन में दिल का दौरा पड़ने से मौत के मुंह में पहुंचने वाले एरिक्‍सन ने यूरो कप 2024 में डेनमार्क के लिए जबरदस्‍त गोल दागा

 क्रिश्चियन एरिक्‍सन गोल का जश्‍न मनाते हुए
authorकिरण सिंह
Mon, 17 Jun 01:31 PM

मौत को मात देकर यूरो कप 2024 में लौटे डेनमार्क के क्रिश्चियन एरिक्‍सन ने अपनी टीम को हार से बचा लिया. तीन साल पहले यूरो कप में ही फिनलैंड के खिलाफ मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत में मुंह में पहुंचने वाले एरिक्‍सन ने 1100 दिन बाद यूरो कप 2024 में स्‍लोवेनिया के खिलाफ दनदनाता गोल दाग दिया. हालांकि ये मुकाबला 1- 1 से ड्रॉ हो गया. डेनमार्क के मिडफील्‍डर एरिक्‍सन ने 17वें मिनट में गोल किया. हालांकि 77वें में एरिक ने गोल करके स्‍कोर बराबर कर दिया.

 

पिछले यूरो कप में जून 2021 में बीच मैच दिल का दौरा पड़ने से एरिक्‍सन मैदान पर बेहोश हो गए थे. उन्‍हें मैदान पर सीपीआर दिया गया था, जिसके बाद उन्‍हें नजदीकी अस्‍पताल ले जाया गया. उनकी हालत को देखकर डॉक्‍टर्स ने तो यहां कह दिया था कि उनके बचने के आसार कम है, मगर एरिक्‍सन मौत को मात देकर लौटे. उन्‍होंने सिर्फ जिंदगी की जंग ही नहीं जीती, बल्कि फुटबॉल मैदान पर भी वापसी की. साल 2022 में उन्‍होंने इंटरनेशनल फुटबॉल में वापसी की थी और अब उन्‍होंने 1100 दिन बाद यूरो कप में भी जबरदस्‍त वापसी की.

 

नेदरलैंड्स ने पोलैंड को हराया 


यूरो कप के एक अन्‍य मुकाबले में नेदरलैंड्स ने पोलैंड पर 2-1 से जीत हासिल की. फॉरवर्ड वाउट वेगहोर्स्ट 83वें मिनट में मेम्फिस डिपे की जगह मैदान पर आए थे और पहले ही प्रयास में बायें पैर से नीचा शॉट लगाकर गोल दाग दिया. चोटिल स्टार रॉबर्ट लेवोनडोवस्की के बिना खेल रही पोलैंड ने उनकी जगह पर उतरे छह फुट तीन इंच लंबे एडम बुक्सा के 16वें मिनट में हेडर से किये गोल की मदद से 1-0 से बढ़त बनाई थी, मगर 29वें मिनट में नेदरलैंड्स के कोडी गाकपो ने 29वें मिनट में डिफ्लेक्टिड शॉट से बराबरी गोल दागा. इसके बाद वाउट वेगहोर्स्ट ने कमाल कर दिया. वहीं एक अन्‍य मुकाबले में  बेलिंगहैम के शुरुआती गोल के दम पर इंग्लैंड ने सर्बिया को 1-0 से हरा दिया. 
 

ये भी पढ़ें :- 

T20 WC 2024: बाबर आजम जीत के बाद बुरी तरह भड़के, कहा- मैं हर बल्लेबाज की जगह जाकर नहीं खेल सकता, अंगुली नहीं उठा रहा लेकिन...

PAK vs IRE : शाहीन के कहर से 106 रन ही बना सकी आयरलैंड, पाकिस्तान ने गिरते-पड़ते बाबर आजम की पारी से 3 विकेट से जीता आखिरी मैच

T20 World Cup: टीम इंडिया का सेमीफाइनल पहुंचना हो गया तय! बस इस वजह से लग सकता है धक्का

लोकप्रिय पोस्ट