icon

24 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव, 2026 एडिशन में 48 टीमें खेलेंगी 104 मुकाबले

साल 2026 फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup) पूरी तरह से बदलने जा रहा है.

24 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव, 2026 एडिशन में 48 टीमें खेलेंगी 104 मुकाबले
authorSportsTak
Tue, 14 Mar 11:36 PM

साल 2026 फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup) पूरी तरह से बदलने जा रहा है. फीफा ने 2026 एडिशन को लेकर नए फॉर्मेट का ऐलान किया है. 2026 वर्ल्ड कप में कुल 104 मैच खेले जाएंगे. इससे पहले 64 मैच हुआ करते थे. वहीं इस एडिशन में अब कुल 48 टीमें हिस्सा लेंगी. ग्लोबल सॉकर गवर्निंग बॉडी फीफा ने इसका ऐलान किया है. 2026 एडिशन का आयोजन अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको में किया जाएगा.

 

काउंसिल मीटिंग के बाद लिया गया फैसला

 

फीफा ने कहा कि, काउंसिल ने इसकी मंजूरी दे दी है. और फीफा वर्ल्ड कप 2026 में कुल 12 ग्रुप्स होंगे. हर ग्रुप में 4 टीमें होंगी. इससे पहले 8 ग्रुप्स हुआ करते हैं और उसमें 4 टीमें होती थीं. लेकिन अब इसको बदल दिया गया है. वहीं 12 ग्रुप्स में से टॉप 2 टीमें और तीसरे स्थान पर रहने वाली 8 बेस्ट टीमें राउंड ऑफ 32 में जाएंगी. हर टीम को कम से कम तीन मैच खेलने होंगे.

 

32 टीमों के बीच हुआ था कतर वर्ल्ड कप

 

कतर वर्ल्ड कप में 32 टीमों का वर्ल्ड कप हुआ था. जिसमें 29 दिन के भीतर कुल 64 मैच खेले गए थे. इससे पहले साल 1986 यानी की मेक्सिको और साल 1994 अमेरिका ने वर्ल्ड कप का आयोजन किया था जिसमें सिर्फ 24 टीमों ने भाग लिया था. बता दें कि साल 1998 एडिशन के बाद 32 टीमें टूर्नामेंट खेल रहीं थीं. जहां कुल 8 ग्रुप्स में 4-4 टीमों को रखा गया था. ऐसे में जो टीमें फाइनल में पहुंचती थीं वो 7 मुकाबले खेलकर इस  स्टेज तक पहुंचती थी. लेकिन अब साल 2026 में फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को कुल 8 मैच खेलने होंगे.

 

बता दें कि साल 2026 एडिशन के लिए ओरिजिनल प्लान कुल 80 मैचों का था लेकिन मंगलवाल को मीटिंग में इसे बढ़ाकर 104 कर दिया गया.

 

ये भी पढ़ें:

बॉर्डर गावस्कर सीरीज में रिकी पोंटिंग के इस मंत्र से खूब चमके अक्षर पटेल, कहा- दिल्ली कैपिटल्स में हम उन्हें...

'रोहित शर्मा नहीं, 29 साल के इस खिलाड़ी को बनाओ टीम का कप्तान', गावस्कर बोले- ODI वर्ल्ड कप 2023...

 

लोकप्रिय पोस्ट