icon

Paris Olympics 2024 में गोल्‍ड मेडल के सबसे बड़े दावेदार खिलाड़ी का 24 की उम्र में निधन, खाई में गिरी वर्ल्‍ड रिकॉर्ड होल्‍डर की कार

Kelvin Kiptum dies: पेरिस ओलिंपिक मे गोल्‍ड मेडल के सबसे बड़े दावेदार एथलीट केल्विन किपटुम की कार पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिर गई थी.

शिकागो मैराथन जीतने के बाद केल्विन किपटुम (फाइल फोटो)
authorकिरण सिंह
Mon, 12 Feb 05:42 PM

Kelvin Kiptum dies: इस साल पेरिस में होने वाले ओलिंपिक में गोल्‍ड मेडल के सबसे मजबूत दावेदार एथलीट की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. मैराथन विश्व रिकॉर्ड धारी केल्विन किपटुम ने केन्‍या में 24 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. वो पेरिस ओलिंपिक में गोल्‍ड मेडल के सबसे बड़े और मजबूत दावेदार थे. बीते दिन हुई इस कार दुर्घटना में उनके कोच गेरवेस हाकिजिमाना की भी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि उनके साथ कार में 24 साल की एक महिला भी थी, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. उन्हें काफी चोट लगी है. 

 

पुलिस ने कहा कि रविवार देर रात हुई इस दुर्घटना में किपटुम गाड़ी चला रहे थे और उनकी कार पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिर गयी. किपटुम 24 साल के थे. उन्होंने एलीट मैराथन में तीसरी बार हिस्सा लेते ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया था. अंतरराष्ट्रीय ट्रैक महासंघ विश्व एथलेटिक्स ने पिछले हफ्ते ही पिछले साल शिकागो मैराथन में बनाये गये उनके रिकॉर्ड को स्वीकृत किया था. उनकी मौत से दुखी कीनिया के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने बयान में अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा-

 

वो अभी 24 साल के ही थे. किपटुम हमारा भविष्य था.

 

केल्विन किपटुम का करियर

 

2 दिसंबर 1999 में केन्‍या में जन्‍में केल्विन ने 13 साल की उम्र में पहली बार फर्स्‍ट हाफ मैराथन में हिस्‍सा लिया था. जिसमें वो 10वें स्‍थान पर रहे थे.  2018 में उन्‍हें पहली जीत मिली. इसके बाद उन्होंने मार्च 2019 में लिस्‍बन हाफ मैराथन में इंटरनेशनल स्‍टेज पर डेब्‍यू किया. जहां वो 5वें स्‍थान पर रहे. इसके बाद तो उनका प्रदर्शन दिन पर दिन सुधरता गया. साल 2023 उनके लिए सबसे यादगार रहा. उन्‍होंने पिछले साल अक्‍टूबर में शिकागो मैराथन में उन्‍होंने 2 घंटे 35 सेकंड के समय के साथ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया. इस रिकॉर्ड समय के साथ तो वो दुनियाभर में छा गए थे और उन्‍हें पेरिस ओलिंपिक में गोल्‍ड मेडल का सबसे बड़ा दावेदार माना जाने लगा था, मगर पेरिस ओलिंपिक के आगाज से कुछ महीने पहले किपटुम ने दुनिया को अलविदा कह दिया. 

 

ये भी पढ़ें:

BCCI: खिलाड़ियों के रणजी ट्रॉफी मिस करने से बोर्ड नहीं है खुश, लगाई फटकार, कहा- कुछ तो पहले ही IPL मोड में आ चुके हैं

IND vs ENG: टीम इंडिया से बाहर होगा यह खिलाड़ी, मैनेजमेंट का उठ गया भरोसा, नौजवान क्रिकेटर करेगा डेब्यू!

IND vs ENG, Exclusive: तीसरे टेस्ट से पहले अंग्रेज बल्लेबाजों की टेंशन हुई दोगुनी, राजकोट पिच को लेकर आई अहम अपडेट, जानें पूरा मामला

लोकप्रिय पोस्ट