icon

World Boxing Qualification: पेरिस ओलिंपिक टिकट से सिर्फ एक जीत दूर निशांत देव, बॉक्सिंग में खत्‍म होने वाला है भारत का इंतजार

Paris Olympics 2024: भारतीय पुरुष मुक्‍केबाज अभी तक पेरिस ओलिंपिक का कोटा हासिल नहीं कर पाए हैं, मगर निशांत देव भारत का खाता खोलने के करीब पहुंच गए हैं.

निशांत देव ने यूनान के क्रिस्टोस काराइटिस को हराया
authorकिरण सिंह
Mon, 11 Mar 01:36 PM

Paris Olympics 2024: भारतीय पुरुष मुक्‍केबाज अभी तक पेरिस ओलिंपिक का कोटा हासिल नहीं कर पाए. भारत को बॉक्सिंग में अभी तक सिर्फ चार कोटा मिले हैं और चारों कोटा महिला मुक्‍केबाजों ने ही दिलाया हैं, मगर अब पुरुष मुक्‍केबाजी में भी भारत का खाता खुलने वाला हैं. निशांत देव ओलिंपिक टिकट से सिर्फ एक जीत दूर हैं. वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट निशांत 71 किग्रा वेट कैटेगरी में वर्ल्‍ड ओलिंपिक बॉक्सिंग क्‍वालीफायर के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. उन्‍होंने प्री क्‍वार्टर फाइनल में यूनान के क्रिस्टोस काराइटिस को हराया. उन्‍होंने यूनान के मुक्‍केबाज को 5-0 से हराया.

 

इस क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में इस वेट कैटेगरी के चार कोटे दिए जाने हैं, यानी चारों सेमीफाइनलिस्‍ट को कोटा मिलेगा. निशांत को क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करने की जरूरत है ताकि वे भारत के लिये पुरुष मुक्‍केबाजी का पहला कोटा हासिल कर पाए. क्‍वार्टर फाइनल में निशांत के सामने अमेरिका के वर्ल्‍ड चैंपियनशिप 2021 रजत पदक विजेता ओमारी जोंस से होगा. इस टूर्नामेंट मे भारत का नौ सदस्यीय दल उतरा था, जिसमें सिर्फ निशांत ही ओलिंपिक कोटे की रेस में बचे हैं.

 

भारतीय मुक्‍केबाजों को मिलेगा एक और मौका

वर्ल्‍ड चैंपियनशिप 2023 ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट दीपक भोरिया (51 किलो ) और मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किलो ) पहले दौर में हार गए थे. भारत के लिये निकहत जरीन 50 किग्रा, प्रीति पवार 54 किग्रा, परवीन हुड्डा 57 किग्रा और लवलीना बोरगोहेन 75 किग्रा में  ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुकी हैं. भारतीय मुक्‍केबाजों को ओलिंपिक टिकट हासिल करने का एक और मौका मिलेगा, जो उनके लिए आखिरी मौका है. बैंकाक में 23 मई से तीन जून तक दूसरा ओलिंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर खेला जाएगा, जहां से 45 से 51 मुक्केबाज क्वालीफाई करेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

WTC Points Table Update : न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करके ऑस्ट्रेलिया ने बढ़ाई भारत की टेंशन! अंकतालिका में हुआ ये बड़ा फेरबदल

Lok Sabha Elections 2024: वर्ल्‍ड कप विनिंग भारतीय टीम के वो तीन खिलाड़ी, जिन्‍होंने राजनीति के मैदान पर रखा कदम

PSL : 1 गेंद 4 रन के रोमांच में सिक्स लगाकर वसीम ने टीम को दिलाया प्लेऑफ का टिकट, ड्रेसिंग रूम से भागे सर विवियन रिचर्ड्स, देखें Video

लोकप्रिय पोस्ट