icon

विनेश फोगाट की ब्रांड वैल्यू ने ओलिंपिक के बाद गदर काटा, पहले 25 लाख रुपये थी और अब...

विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचने के बावजूद पेरिस ओलिंपिक में मेडल से चूक गईं थी, मगर इसके बावजूद उनकी ब्रांड वैल्‍यू काफी बढ़ गई है.

विनेश फोगाट की ब्रांड वैल्‍यू बढ़ गई है
authorकिरण सिंह
Fri, 23 Aug 09:30 AM

विनेश फोगाट भले ही देश को पेरिस ओलिंपिक 2024 में मेडल नहीं दिला पाईं, मगर इसके बावजूद उनकी पॉपुलरिटी में कोई कमी नहीं आई, बल्कि वो  कई गुना  और बढ़ गई. 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण पेरिस ओलिंपिक में मेडल से चूकने के बाद उनकी ब्रांड वैल्‍यू कई गुना बढ़ गई है. 


दरअसल विनेश पेरिस ओलिंपिक में 50 किग्रा वेट कैटेगरी में लगातार तीन मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी, मगर गोल्‍ड मेडल मैच से ठीक पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिसके चलते वो ओलिंपिक से डिस्‍क्‍वालीफाई  हो गई थीं. विनेश ने जॉइंट सिल्‍वर की मांग करते हुए CAS में अपील भी  की थी, मगर उनकी अपील को खारिज कर दिया गया. जिस वजह से उन्‍हें खाली हाथ भारत लौटना पड़ा, मगर घर लौटने पर मेडलिस्‍ट की तरफ उनका भव्‍य स्‍वागत किया गया. 

 

 

फैंस ने उन्‍हें हिम्‍मत हारने नहीं दी.ओलिंपिक के साथ जहां विनेश की फैन फॉलोइंग बढ़ी, वहीं उनकी ब्रांड वैल्‍यू भी बढ़ गई. जहां ओलिंपिक से पहले उनकी एंडोर्समेंट फीस 25 लाख रुपये थी, वहीं वो अब बढ़कर सालाना एक करोड़ रुपये पहुंच गई है.  विनेश की मार्केटिंग देखने वाली कंपनी के को फाउंडर तुहीन मिश्रा के अनुसार-

 

हमसे मार्केटिंग के लोग संपर्क कर रहे हैं. वो ना सिर्फ उनके प्रदर्शन का हवाला दे रहे हैं, बल्कि सिस्‍टम से हारने के बावजूद उन्‍होंने जिस तरह से खुद को संभाला, वो उसका भी हवाला दे रहे हैं.


ओलिंपिक के बाद भारत की स्‍टार पहलवान विनेश फोगाट के साथ डील करने के लिए कई बड़े ब्रांड की लाइन लग गई है. हर कोई उनकी हिम्‍मत की दाद दे रहा है. 
 

ये भी पढ़ें:

Lausanne Diamond League 2024: नीरज चोपड़ा ने 89.49 मीटर का सीजन बेस्ट थ्रो फेंक हासिल किया दूसरा पायदान, एंडरसन पीटर्स ने 90.61 मीटर के साथ तोड़ा रिकॉर्ड

ENG vs SL: हैरी ब्रूक के अर्धशतक और स्मिथ के नाबाद 72 रन की बदौलत इंग्लैंड ने 259 रन ठोक बनाई 23 रन की बढ़त, श्रीलंका के पाले में 6 विकेट

विराट कोहली या रोहित नहीं बल्कि भारत के इस क्रिकेटर के साथ जिंदगी बदलना चाहता है न्यूजीलैंड का कप्तान, कहा- मैं देखना चाहता हूं...

Quick Links

लोकप्रिय पोस्ट