icon

Wrestlers Protest: पहलवानों ने 21 मई तक की दी डेडलाइन, कहा- अगर ब्रजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो...

प्रदर्शनकारी पहलवानों को सलाह देने वाली 31 सदस्यीय समिति ने रविवार (7 मई) को कहा कि अगर भारतीय कुश्ती महासंघ ( डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख ब्रजभूषण शरण सिंह को 21 मई तक गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो वे कुछ अहम फैसला करेंगे.

wrestlers protest: पहलवानों ने 21 मई तक की दी डेडलाइन, कहा- अगर ब्रजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो...
authorPTI Bhasha
Sun, 07 May 08:10 PM

प्रदर्शनकारी पहलवानों को सलाह देने वाली 31 सदस्यीय समिति ने रविवार (7 मई) को कहा कि अगर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख ब्रजभूषण शरण सिंह को 21 मई तक गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो वे कुछ अहम फैसला करेंगे. इस बीच विनेश फोगाट ने उन आरोपों को खारिज किया कि इस विरोध प्रदर्शन को किसानों ने ‘हाईजैक (नियंत्रण)’ कर लिया है. भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत, ‘खाप महम 24’ के प्रमुख मेहर सिंह और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) (गैर-राजनीतिक) के बलदेव सिंह सिरसा पहलवानों के साथ मंच पर शामिल हुए और मीडिया को संबोधित किया.

 

टिकैत ने भारी भीड़ को कहा, ‘आज बैठक में खाप पंचायत और एसकेएम के कई नेता शामिल हुए. हमने तय किया कि हर खाप से सदस्य रोज धरना स्थल पर आएंगे. वे दिन में यहीं रुकेंगे और शाम तक लौट आएंगे. पहलवानों की समिति धरना प्रदर्शन करेगी और हम पहलवानों को बाहर से समर्थन देंगे. हमने 21 मई के लिए बैठक निर्धारित की है. अगर सरकार कोई प्रस्ताव नहीं देती है, तो हम अपनी अगली रणनीति तैयार करेंगे. अगर कोई आपात स्थिति आती है, पहलवान अगर किसी समस्या का सामना करते है तो पूरा देश उनके साथ खड़ा है.’

 

जंतर-मंतर पर उमड़ा किसानों का सैलाब


विरोध स्थल पर रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की भारी तैनाती की गई है. इसमें कई खाप नेता और किसान पीड़ित पहलवानों के साथ शामिल हुए हैं. रविवार को ‘महापंचायत’ में पहलवानों की ओर से अगले कदम पर चर्चा के दौरान धोती-कुर्ता पहने और सैकड़ों की संख्या में पगड़ीधारी किसानों को प्रदर्शन स्थल पर देखा गया. यह दृश्य किसानों के उस विरोध की तरह था, जो 13 महीने तक चला था. दिल्ली पुलिस ने धारा 161 के तहत सात महिला शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज कर लिये हैं, जबकि आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 164 (मजिस्ट्रेट के सामने) के तहत बयान दर्ज किए जाने बाकी हैं. भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख ब्रजभूषण पर कई महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया है और उन्हें हटाने की मांग की है.

 

टिकैत बोले- पूरे देश में फैल सकता है पहलवानों का प्रदर्शन


टिकैत ने कहा कि तिरंगे का अपमान किया गया है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘हम पहलवानों की हर संभव तरीके से मदद करेंगे.’ उन्होंने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन लंबा चलेगा और यह पूरे देश में फैल सकता है. उन्होंने कहा, ‘यह (जंतर मंतर) अभी विरोध स्थल बना रहेगा. हमें लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा और यह विरोध प्रदर्शन और बढ़ेगा. यह कोई राजनीतिक विरोध नहीं है, यह एक गैर-राजनीतिक संगठन है. लेकिन कुछ राजनेता पार्टी लाइन से हटकर इन पहलवानों के समर्थन में आ गए हैं.’

 

सिरसा ने कहा, ‘हमने यह भी तय किया है कि हम सरकार को ब्रजभूषण को गिरफ्तार करने के लिए मजबूर करेंगे. किसानों ने जिस तरह (कृषि कानूनों के खिलाफ) अपनी लड़ाई लड़ी थी, उसी तरह पहलवान अपना संघर्ष जारी रखेंगे.’ सिरसा ने कृषि कानूनों को निरस्त करने में किसानों की जीत का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि हमारे धैर्य की परीक्षा न ले. उन्होंने कुछ समय पहले हमारी परीक्षा ली थी और हमने परीक्षा पास की थी.’

 

विनेश ने कहा- ब्रजभूषण की हो गिरफ्तारी


विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता विनेश फोगाट ने भी संकेत दिया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो विरोध और बड़ा हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘अगर 21 मई तक सरकार का कोई प्रस्ताव नहीं आया तो हम एक बड़ा फैसला ले सकते हैं. किसी ने भी हमारे विरोध को ‘हाईजैक’ नहीं किया है. सिर्फ अन्याय के खिलाफ हमारी लड़ाई में लोग हमारे साथ हैं. ये लोग हमारा सम्मान करते हैं और हमारी गरिमा की परवाह करते हैं.’

 

यह पूछे जाने पर कि क्या वे लंबे समय तक प्रशिक्षण और प्रतियोगिता से दूर रहने के लिए मानसिक रूप से तैयार हैं, उन्होंने ना में जवाब दिया, ‘हम निश्चित रूप से प्रतिस्पर्धा करेंगे. हम इसके बारे में एक योजना तैयार करेंगे. हम निश्चित रूप से प्रतियोगिताओं के लिए जाएंगे. हमारी बस एक ही मांग है कि पहले ब्रजभूषण को गिरफ्तार किया जाए और फिर उससे पूछताछ की जाए.’

 

ये भी पढ़ें

एथलेटिक्स में 24 घंटे में भारतीय खिलाड़ियों ने तोड़े 3 नेशनल रिकॉर्ड, प्रवीण चित्रावल, अविनाश साबले और पारुल चौधरी ने किया कमाल
Asian Championship: जेरेमी लालरिनुंगा ने स्नैच में जीता सिल्वर मेडल, क्लीन एंड जर्क में रहे नाकाम

Quick Links

लोकप्रिय पोस्ट