icon

बड़ी खबर: मैरीकॉम ने संन्‍यास की अफवाह को किया खारिज, बोलीं-गलत तरीके से मेरे...

Mary Kom Retirement: छह बार की वर्ल्‍ड चैंपियन और ओलिंपिक मेडलिस्‍ट मुक्‍केबाज एमसी मैरीकॉम ने अपने रिटायरमेंट की अफवाह को सिर से खारिज कर दिया है

 एमसी मैरीकॉम ने अपने शानदार करियर को अलविदा कह दिया है.
authorकिरण सिंह
Thu, 25 Jan 07:54 AM

MC Mary Kom Retirement: छह बार की वर्ल्‍ड चैंपियन एमसी मैरीकॉम (MC Mary Kom) ने अपने रिटायरमेंट की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. दरअसल बीते दिन एक कार्यक्रम के बाद से ही उनके संन्‍यास की अफवाह उड़ गई थी, जिसके अनुसार महान मुक्‍केबाज ने इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन के नए उम्र सीमा नियम के कारण संन्‍यास लिया है. जबकि वो अभी और खेलना चाहती है, मगर उन्‍हें संन्‍यास लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है (उम्र सीमा नियम के कारण).

 

संन्‍यास की अफवाह के बीच मैरीकॉम ने सामने आकर इसे सिरे से खारिज कर दिया.  उन्‍होंने बयान जारी करके कहा-

मैंने अभी तक संन्‍यास का ऐलान नहीं किया है और गलत तरीके से मेरे बयान को पेश किया गया. जब भी मैं संन्‍यास का ऐलान करूंगी. खुद मीडिया के सामने आउंगी. मैंने कुछ मीडिया रिपोर्ट देखी, जिनमें कहा गया कि मैंने संन्यास की घोषणा कर दी है और यह सच नहीं है. मैं 24 जनवरी को एक स्‍कूल इवेंट में शामिल हुई थीं. जहां मैं बच्‍चों को प्रेरित कर रही थीं और मैंने कहा कि मुझमें स्‍पोर्ट्स में उपलब्धि हासिल करने की अभी भी भूख है, ओलिंपिक में एज लिमिट उन्‍हें टूर्नामेंट में शामिल होने की इजाजत नहीं देता. हालांकि मैं अपना खेल जारी रख सकती हूं. मैं अभी भी अपनी  फिटनेस पर ध्‍यान दे रही हूं. 
 

 

2022 के बाद से रिंग से दूर मैरीकॉम

मैरीकॉम 6 बार वर्ल्‍ड चैंपियन बनने वाली इकलौती महिला मुक्‍केबाज हैं. मैंस और विमेंस दोनों में आठ वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली भी वो दुनिया की इकलौती बॉक्‍सर हैं. 2012 ओलिंपिक में ब्रॉन्‍ज मेडल जीतने वाली और लाइट फ्लाइवेट में दुनिया की नंबर एक मुक्‍केबाज रह चुकी मैरीकॉम रिकॉर्ड 5 बार एशियन चैंपियन बनने वाली इकलौती मुक्‍केबाज हैं. इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन के नए नियमों के मुताबिक 40 या उससे ज्‍यादा के बॉक्‍सर को प्रतियोगिता में उतरने की अनुमति नहीं है. वो साल 2022 के बाद से ही रिंग से दूर थीं. वो कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के ट्रायल में आखिरी बार रिंग में उतरी थीं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

शोएब बशीर 'विजा विवाद' का कसूरवार कौन, क्या इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से हुई बड़ी गलती? जानिए पूरी बात
WPL 2024 Full Schedule : वीमेंस प्रीमियर लीग के आगामी 2024 सीजन का पूरा शेड्यूल आया सामने, इन दो शहरों में पहली बार होगा टूर्नामेंट

Indi A vs England Lions : विराट कोहली की टीम के पुराने साथी ने अंग्रेजों को खदेड़ा, 92 रनों की पारी से इंडिया को दिलाई मजबूत शुरुआत

लोकप्रिय पोस्ट