icon

कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट जेरेमी लालरिनुंगा नेशनल कैंप से निकाले गए, जानिए क्यों हुआ ऐसा

मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा समेत कुछ बड़े स्टार भारतीय भारोत्तोलक 12 जुलाई से होने वाली राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे.

कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट जेरेमी लालरिनुंगा नेशनल कैंप से निकाले गए, जानिए क्यों हुआ ऐसा
authorPTI Bhasha
Fri, 07 Jul 09:02 AM

मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा समेत कुछ बड़े स्टार भारतीय भारोत्तोलक 12 जुलाई से होने वाली राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे. इसकी मेजबानी भारत ही कर रहा है और भारतीय दल की अगुआई दो बार के स्वर्ण पदक विजेता अजय सिंह करेंगे. भारत दूसरी बार टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, इससे पहले देश ने 2015 में पुणे में इसका सफल आयोजन किया था. टोक्यो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू अमेरिका में चोट के रिहैबिलिटेशन के कारण इसमें नहीं खेलेंगी. राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता जेरेमी लालरिनुगा, अचिंता शेयुली और बिंदियारानी देवी भी अलग-अलग कारणों से टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे.

 

युवा वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा को नेशनल कैंप से बाहर कर दिया गया. बताया जाता है कि इस भारोत्तोलक ने अपनी पीठ की चोट के रिहैबिलिटेशन के लिए अमेरिका जाने से इनकार कर दिया और साथ ही उन्होंने एशियाई खेलों और विश्व चैम्पियनशिप के लिए ट्रायल्स में भी हिस्सा नहीं लिया. इस वजह से उन्हें बाहर किया गया.

 

वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ने लालरिनुंगा पर क्या कहा

 

भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव ने पत्रकारों को बताया, ‘जेरेमी जब चोटिल हुआ तो हमने उसे सेंट लुईस जाने के लिए कहा. हमने टॉप्स से भी बात की लेकिन उसने जाने से इनकार कर दिया. वह प्रतिभाशाली खिलाड़ी है लेकिन उसने विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों के लिए ट्रायल्स नहीं दिया. इसलिए हमने उसे शिविर से बाहर कर दिया. उसे वापसी करने के लिये अच्छा प्रदर्शन करना होगा. उसके कुछ अनुशासनात्मक मुद्दे भी रहे हैं.संकेत सरगर (राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता) भी चोटिल थे तो उन्हें भी शिविर से हटा दिया गया. उसका प्रदर्शन भी गिर रहा था. हाल के ट्रायल्स में जूनियर खिलाड़ियों ने उसे पीछे छोड़ दिया.’

 

चानू की चोट पर क्या अपडेट है?

 

ओलिंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू डेढ़ महीने पहले लगी जांघ की चोट से 95 प्रतिशत उबर चुकी हैं लेकिन अगले हफ्ते भारतीय सरजमीं पर होने वाली राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. टोक्यो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई अभी अमेरिका के सेंट लुईस में डॉक्टर होर्शिग के मार्गदर्शन में 65 दिन के रिहैबिलिटेशन में हिस्सा ले रही हैं लेकिन वह विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों में शिरकत करेंगी. यादव ने बताया, ‘मीराबाई को मामूली चोट लगी थी, वह इसके लिए सेंट लुईस में रिहैब में है. वह अभी 95 प्रतिशत फिट हैं और अच्छी ट्रेनिंग कर रही हैं. करीब डेढ़ महीने पहले मीराबाई ने जांघ में परेशानी की शिकायत की थी. इसलिए हमने तुरंत ही उसे अमेरिका भेजने की तैयारी कर दी.’

 

मीराबाई पूर्व भारोत्तोलक से फिजियोथेरेपिस्ट और ‘स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग’ कोच बने होर्शिग से 2020 से मार्गदर्शन ले रही हैं. यादव ने कहा, ‘हमें उसे (मीराबाई) को पेरिस ओलिंपिक तक चोटों से मुक्त रखना होगा. उसे 49 किग्रा में कट में जगह बनाने के लिए अपना वजन कम करना होगा. और बार-बार ऐसा करना उसके लिए अच्छा नहीं होगा इसलिए वह राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लेगी.’ विश्व चैम्पियनशिप चार सितंबर से रियाद में शुरु होगी और एशियाई खेल 20 से कम दिन बाद चीन के हांगजोऊ में 23 सितंबर से खेले जाएंगे.

 

एशियाई खेल 2024 पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट नहीं है और इस मणिपुरी खिलाड़ी की ट्रॉफियों में सिर्फ एशियाड पदक की कमी है. वहीं 2024 ओलिंपिक क्वालीफिकेशन नियम के अनुसार एक भारोत्तोलक का 2023 विश्व चैम्पियनशिप और 2024 विश्व कप में हिस्सा लेना अनिवार्य है. इसलिए वह विश्व चैम्पियनशिप से नहीं हट सकती.
 

ये भी पढ़ें

Indian football: 23 साल और भारतीय फुटबॉल का बुरा हाल, FIFA की टॉप रैंक टीमों से हुई टक्कर, नहीं मिली एक भी जीत, इस टीम ने तो 7 गोल से पीटा
एशियन गेम्स से पहले भारतीय जूडो में डोपिंग स्कैंडल, 5 खिलाड़ियों पर लग सकता है 4 साल का बैन, जानें अब किसे मिलेगा मौका
Neeraj Chopra: अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं नीरज चोपड़ा, खुद को बताया मोटा, कहा- जैवलिन और क्रिकेट में है ये खास कनेक्शन

Quick Links

लोकप्रिय पोस्ट