icon

Paris Olympics 2024 में तिरंगा लहराने उतरेंगे भारतीय सेना के 24 जवान, पहली बार आर्मी की दो महिला खिलाड़ी भी शामिल, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

नीरज चोपड़ा से लेकर अमित पंघाल, अविनाश साबले, मोहम्मद अनस याहिया समेत भारतीय आर्मी के 24 खिलाड़ी पेरिस ओलिंपिक में चुनौती पेश करेंगे.

नीरज चोपड़ा भारतीय सेना में सूबेदार हैं
authorकिरण सिंह
Sat, 20 Jul 04:41 PM

पेरिस ओलिंपिक 2024 के आगाज में अब मुश्किल से छह दिन ही बचे हैं. खिलाड़ी पेरिस पहुंचने लगे हैं. भारत की तरफ से भी 117 खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे और इस बार हर खिलाड़ी का लक्ष्‍य मेडल के सभी रिकॉर्ड को ध्‍वस्‍त करने पर है. पेरिस ओलिंपिक में हिस्‍सा लेने वाले भारतीय दल में 24 भारतीय सेना के जवान हैं. भारतीय आर्मी के 24 खिलाड़ी पेरिस ओलिंपिक में तिरंगा लहराने की तैयारी कर रहे हैं. 

 

पेरिस ओलिंपिक में ऐसा पहली बार होगा, जब भारतीय आर्मी की दो महिला खिलाड़ी भी हिस्‍सा लेंगी. पहली बार ओलिंपिक दल में सेना की दो महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं. यहां देखें पूरी लिस्‍ट- 

 

सूबेदार हैं नीरज चोपड़ा

 

भारतीय आर्मी के प्‍लेयर्स पर पेरिस ओलिंपिक में हर किसी की नजर होगी और नीरज चोपड़ा की चर्चा भी काफी ज्‍यादा है. उन्‍हें गोल्‍ड मेडल का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. टोक्यो ओलिंपिक 2020 में गोल्‍ड मेडल जीतने वाले चोपड़ा भारतीय सेना में सूबेदार हैं. वो 2023 एशियन गेम्‍स, 2023 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप, 2024 डायमंड लीग और 2024 पावो नुरमी खेलों में गोल्‍ड मेडल जीत चुके हैं. नीरज भारतीय सेना में सूबेदार हैं.

 

ओलिंपिक में हिस्‍सा लेने वाली दो महिला खिलाड़ी

 

ओलिंपिक में हिस्‍सा लेने वाली आर्मी की दो खिलाड़ी जैसमीन लंबोरिया और सीपीओ रीतिका हुड्डा है. कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 की ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट मुक्‍केबाज जैसमीन लंबोरिया हवलदार हैं. जबकि 2023 एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप की ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट रीतिका हुड्डा सीपीओ है.

 

आर्मी के ये खिलाड़ी भी लेंगे हिस्‍सा

उनके अलावा सेना के अन्य खिलाड़ियों में सूबेदार अमित पंघाल ( बॉक्सिंग), सीपीओ तेजिंदर पाल सिंह तूर ( शॉटपुट), सूबेदार अविनाश साबले ( 3000 मीटर स्टीपलचेस), सीपीओ मोहम्मद अनस याहिया , पीओ मुहम्मद अजमल, सूबेदार संतोष कुमार और जेडब्ल्यूओ मिजो चाको कूरियन ( मैंस चार गुणा 400 मीटर रिले ), जेडब्ल्यूओ अब्दुल्ला अबूबाकर ( त्रिकूद), सूबेदार तरुणदीप राय और धीरज बोम्मादेवरा ( तीरंदाजी) और नायब सूबेदार संदीप सिंह ( निशानेबाजी) शामिल हैं. 

 

ये भी पढ़ें :-

Paris Olympics 2024: ओलिंपिक के लिए इस खिलाड़ी ने कटवा दी अपनी उंगली, खेल के लिए ऐसा जुनून शायद ही कभी देखा हो

Paris Olympics: खेल गांव में खिलाड़ियों को मिलेंगे 'एंटी सेक्‍स बेड'! जानिए क्‍या है इसके पीछे का पूरा सच

'वो किसी की जिंदगी से जुड़ा...', मोहम्‍मद शमी ने सानिया मिर्जा के साथ शादी पर पहली बार तोड़ी चुप्‍पी

लोकप्रिय पोस्ट