icon

'जब मैं अपनी प्‍लेट लेने गया, तब मुझे...', रोजर फेडरर को पहचान नहीं पाए थे भारत के ध्‍वजवाहक, फिर जो हुआ, उससे रह गए हक्‍के- बक्‍के

शरत कमल ने जब पहली बार ओलिंपिक में हिस्‍सा लिया था, तो वो लंच के वक्‍त रोजर फेडरर को पहचान नहीं पाए थे.

भारत के ध्‍वजवाहक शरत कमल और पीवी सिंधु
authorकिरण सिंह
Wed, 24 Jul 03:31 PM

पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत के ध्वजवाहक और दिग्‍गज टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल का ये संभवत आखिरी ओलिंपिक माना जा रहा है. इस ओलिंपिक में हर कोई उनसे ऐतिहासिक मेडल की उम्‍मीद कर रहा है. 2004 में ओलिंपिक में डेब्‍यू करने वाले 42 साल के शरत कमल की ओलिंपिक से काफी यादें जुड़ी है, मगर इन यादों में उनके लिए जो सबसे खास पल रहा, वो महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर से मिलना रहा.


शरत ने पहली बार 2004 में ओलिंपिक खेलों में हिस्‍सा लिया था और तब पहली बार उन्हें फेडरर से मिलने का मौका मिला था. 2004 की यादों को ताजा करते हुए अल्टीमेट टेबल टेनिस से कहा- 

 

एक दिन मैं लंच करने के लिए जा रहा था, तभी मुझे एक व्यक्ति टेनिस बैग लिए हुए आते दिखा. उनके बाल खुले हुए थे और मैं उसे पहचान नहीं पाया था. हम एक दूसरे के पास से गुजरते हैं और जब मैं अपनी प्लेट लेने के लिए गया, तब मुझे एहसास हुआ कि ये तो रोजर फेडरर हैं.मैं बहुत खुश था और मैंने उनके जितना संभव हो, उतना करीब जाने का प्रयास किया. हम एक ही टेबल पर खाना खा रहे थे. तभी एक और व्यक्ति आया. उन्होंने हाथ मिलाया. मैंने उन्‍हें देखा. वो एंडी रॉडिक थे.

 

ओलिंपिक के लिए पहली बार क्‍वालीफाई

 

भारत के अनुभवी खिलाड़ी शरत कमल के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय पुरुष टीम इस बार पहली बार ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर पाई है. शरत कमल मेडल के प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं. शरत कमल मैंस सिंगल और मैंस टीम में हिस्‍सा लेंगे. टीम इवेंट में उनके साथ हरमीत देसाई और मानव ठक्‍कर भी चुनौती पेश करेंगे. विमंस की बात करें तो मनिका बत्रा और श्रीजा अकुल सिंगल्‍स में चुनौती पेश करेंगी. टीम इवेंट में उनके साथ अर्चना कामथ भी शामिल हैं. 

 

ये भी पढ़ें

पेरिस ओलिंपिक के उद्घाटन से ठीक पहले ऑस्‍ट्रेलियाई महिला के गैंगरेप से सनसनी, प्‍लेयर्स को इसलिए टीम जर्सी ना पहनने की दी गई सलाह

12 दिन, छह मैच, नया हेड कोच और दो कप्‍तान, श्रीलंका दौरे के साथ भारतीय क्रिकेट में 'गंभीर' दौर की शुरुआत, जानें IND vs SL का पूरा शेड्यूल

मोहम्‍मद शमी की सुसाइड की कोशिश पर दोस्‍त का खुलासा, कहा- सुबह 4 बजे मैं किचन में जा रहा था, तभी देखा...

Quick Links

लोकप्रिय पोस्ट