icon

Asian Wrestling Olympic Qualifiers: विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक के टिकट से एक कदम दूर, 1 मिनट 39 सेकंड में किया कमाल, अंशु मलिक और रितिका भी एक जीत दूर

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट 50 किग्रा वेट कैटेगरी में देश को ओलिंपिक कोटा दिलाने से महज एक जीत दूर हैं. उन्‍होंने 67 सेकंड में सेमीफाइनल में जगह बनाई 

विनेश फोगाटओलिंपिक कोटे से एक जीत दूर है
authorकिरण सिंह
Sat, 20 Apr 03:27 PM

भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के टिकट से सिर्फ एक जीत दूर है. वहीं अंशु मलिक और अंडर 23 चैंपियन रितिका ने भी कोटा हासिल करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. विनेश, अंशु और रितिका ने एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. पुरुष पहलवानों के निराशजनक प्रदर्शन के बाद महिला पहलवानों ने देश की उम्‍मीद को बनाए रखा है. 


भारत की स्‍टार पहलवान विनेश ने 50 किग्रा वेट कैटेगरी में कोरियाई मिरान चियोन को एक मिनट 39 सेकंड तक चले मुकाबले में हराया. अगले मुकाबले में उन्होंने 67 सेकंड में कंबोडिया की एसमानांग डिट को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. अगर वो फाइनल में जगह बना लेती हैं तो वो देश के लिए कोटा भी हासिल कर लेंगी. 
 

अंशु का भी कमाल

वहीं वर्ल्‍ड चैंपियनशिप 2021 की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट अंशु को क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश मिला, जिसमें उन्‍होंने किर्गिस्तान की कलमीरा बिलिम्बेकोवा को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया. अंडर 23 वर्ल्‍ड चैंपियन रितिका ने 76 किग्रा ने युंजू हवांग को हराया. उन्होंने पहला दौर तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीता. इसके बाद मंगोलिया की दावानासान एंख एमार को भी इसी तरह से मात दी. आखिरी ग्रुप मुकाबले में उन्होंने चीन की जुआंग वांग को 8- 2 से हराया. 

 

मानसी की भी सेमीफाइनल में एंट्री

62 किग्रा में मानसी अहलावत भी अंतिम चार में पहुंच गई. उन्होंने कजाखस्तान की इरिना कुजनेत्सोवा को 6-4 से हराया.  वहीं निशा दहिया 68 किग्रा में सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी. उन्होंने पहले दौर में साउथ कोरिया की सोल गुम पाक को 8-3 से हराया था, मगर इसके बाद किर्गिस्तान की मीरिम जुमानाजारोवा से हार गईं.

 

ये भी पढ़ें :- 

KKR vs RCB, IPL 2024: कोलकाता और बेंगलुरु का कैसा है Head to Head Record, कब और कहां देख सकते हैं LIVE streaming, यहां जानें हर एक डिटेल

IPL 2024: एमएस धोनी बैटिंग के लिए क्‍यों ऊपर नहीं आ रहे हैं? हेड कोच ने दी टेंशन बढ़ाने वाली अपडेट

बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस को बीसीसीआई ने दिया तगड़ा झटका, कोच और स्‍टार बल्‍लेबाज के खिलाफ बड़े मैच से पहले लिया एक्‍शन

Quick Links

लोकप्रिय पोस्ट