icon

Asian Olympic Qualifiers: टोक्‍यो ओलिंपिक के सिल्‍वर मेडलिस्‍ट को हराकर मौका हासिल करने वाले अमन सेहरावत क्‍वालिफायर से बाहर, जानें बाकी भारतीय पहलवानों के नतीजे

Asian Olympic Qualifiers: ट्रायल में अमन सेहरावत ने ओलिंपिक मेडलिस्‍ट रवि दहिया को हराकर एशियन ओलिंपिक क्‍वालिफायर खेलने का मौका हासिल किया था, मगर वो यहां पर ओलिंपिक कोटा हासिल करने से चूक गए

हार के बाद अमन सेहरावत (दाएं)
authorकिरण सिंह
Sat, 20 Apr 09:31 AM

टोक्‍यो ओलिंपिक के सिल्‍वर मेडलिस्‍ट रवि दहिया को ट्रायल में हराकर एशियन ओलिंपिक क्‍वालिफायर खेलने का मौका हासिल करने वाले अमन सेहरावत इस मौके को भुना नहीं पाए. वो भारत को ओलिंपिक कोटा दिलाने से चूक गए. उन्‍होंने क्‍वालिफायर के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. वहीं इससे पहले दीपक पूनिया और सुजीत कलकल समय पर वेन्‍यू ना पहुंच पाने के कारण टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का मौका नहीं मिला. दरअसल दुबई में बाढ़ के कारण उनकी फ्लाइट दो बार कैंसिल हो गई थी, जिस वजह से उन्‍हें देरी से किर्गीस्‍तान पहुंचे और टूर्नामेंट खेलने से चूक गए. 


देश की सबसे बड़ी मेडल उम्‍मीद अमन ने 57 किग्रा वेट कैटेगरी में अपने अभियान का शानदार आगाज किया था. अपने शुरुआती दोनों पहलवानों येरासिल मुख्तारुली और सुंगवॉन किम को तकनीकी श्रेष्ठता से हराया, मगर उज्बेकिस्तान के गुलोमजोन अब्दुल्लेव के खिलाफ वो 10 अंकों से पिछड़ने के बाद हार गए. 


जयदीप बराबरी के बाद हारे

 

एशियन ओलिंपिक क्‍वालिफायर के पहले दिन भारतीय पुरुष पहलवानों का प्रदर्शन काफी निराशजनक‍ रहा. अमन के अलावा 74 किग्रा वेट कैटेगरी में जयदीप क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान के ओरोजोबेक तोक्तोमाम्बेतोवबाद के खिलाफ मुकाबला 2-2 से बराबर होने के बाद हार गये.

 

पहलवानों के पास एक और मौका

वहीं 125 किग्रा के पहले दौर में सुमित मलिक किर्गिस्तान के लखागवागेरेल मुनख्तूर से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हार गए, जबकि दीपक (97 किग्रा) क्वालीफिकेशन दौर में अराश योशिदा से तकनीकी श्रेष्ठता से हार गए. एशियाई ओलिंपिक क्वालीफायर के बाद पहलवानों को मई में तुर्की में होने वाले विश्व ओलिंपिक क्वालीफायर से देश को कोटा दिलाने का एक और मौका मिलेगा. विमंस इवेंट में अब हर किसी की नजरें विनेश फोगाट (50 किग्रा) पर होगीं.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024: केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ पर गिरी गाज, पहली बार मिली दोनों टीमों के कप्‍तानों को सजा

एमएस धोनी को पछाड़ ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने केएल राहुल, CSK vs LSG मुकाबले में बने आईपीएल इतिहास के 6 दमदार रिकॉर्ड

David Warner Injury Update : हैदराबाद के खिलाफ डेविड वॉर्नर खेलेंगे या नहीं ? दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने दी बड़ी अपडेट

Quick Links

लोकप्रिय पोस्ट