icon

2024 Paris Olympics Ticket Price : पेरिस ओलिंपिक में एक करोड़ टिकटों की होगी बिक्री, जानिए नीरज चोपड़ा का मैच देखने के लिए कितनी देनी होगी रकम?

2024 Paris Olympics Ticket Price :  2024 परिस ओलिंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से होगी और इसके लिए ओलिंपिक समिति ने करीब एक करोड़ टिकट जारी किए हैं.

ओलिंपिक गेम्स के लिए करीब एक करोड़ टिकट हुए जारी
authorShubham Pandey
Sat, 13 Jul 09:30 AM

2024 Paris Olympics Ticket Price : खेलों के महाकुंभ कहे जाने वाले परिस ओलिंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से होने वाली है. इस खेल के लिए फ़्रांस की राजधानी पेरिस में जहां जोर-शोर से तैयारी जारी है. वहीं भारत सहित कुल 206 देशों के एथलीट इसमें मेडल्स की दावेदारी पेश करेंगे. जबकि करीब 15 मिलियन लोगों के बतौर टूरिस्ट इन ओलिंपिक गेम्स में आने की संभावना जताई जा रही है. इस तरह पेरिस में लगने वाले खेलों के महाकुंभ में अपने देश के एथलीट का हौसला स्टेडियम से बढ़ाने के लिए फैंस को अपनी जेंब से कितने रुपये देने होंगे, यानि ओलिंपिक गेम्स का टिकट प्राइस कितने का होगा. चलिए डालते हैं एक नजर :-  

 

329 इवेंट्स के लिए एक करोड़ टिकटों की होगी बिक्री  


दरअसल, पेरिस ओलिंपिक में गेम्स में 32 खेलों की 329 स्पर्धाएं खेली जाएंगी. जिसके लिए कुल मिलकर  10,500 एथलीट्स मेडल जीतने के लिए मैदान में उतरेंगे. इस लिए हर एक खेल का टिकट और उनका पैकेज अलग-अलग रखा गया है. लेकिन 10 मिलियन यानि एक करोड़ टिकट्स ओलिंपिक समिति ने जारी किए हैं. जिससे फैंस को टिकट खरींदने में ज्यादा समस्याओं का सामना न करना पड़े. इन सभी टिकटों को खरीदने के लिए आपको 2024 पेरिस ओलिंपिक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.  

 

24 यूरो में जारी की गई 10 लाख टिकट

 

ओलिंपिक गेम्स को देखने के लिए मिनिमम 24 यूरो (करीब दो हजार रुपये) प्रति टिकट के हिसाब से एक मिलियन से अधिक टिकट मिलेंगे. इसमें आम जनता के लिए रिजर्व 50% टिकटों की कीमत 50 यूरो से कम या उसके बराबर होगी. जबकि मेडल स्पर्धाओं के लिए लगभग एक तिहाई आम जनता के टिकट 100 यूरो (करीब नौ हजार) या उससे कम पर दिए जाएंगे. वहीं पेरिस 2024 ओलिंपिक गेम्स के लिए सिंगल टिकट की कीमतें 24 यूरो से लेकर 950 यूरो (ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी छोड़कर) तक होंगी.

 

 

मल्टी-टिकट पैकेज और मेबरशिप का भी है प्लान 


2024 पेरिस ओलिंपिक गेम्स को देखने के लिए मेंबरशिप प्लान का मल्टी टिकट पैकेज भी है. जिसमें आप किसी तीन सेशन का पैकेज ले सकते हैं. उदाहरण के लिए, एथलेटिक्स, हैंडबॉल और रग्बी, या कलात्मक जिमनास्टिक, जूडो और वाटर पोलो, या मार्सिले में दो नौकायन सेशन और एक फुटबॉल मैच, या यवेलिन्स में गोल्फ, घुड़सवारी और माउंटेन बाइकिंग में से तीन सेशन का चयन कर सकते हैं. इतना ही नहीं टिकट पाने की होड़ को देखते हुए फैंस को क्लब पेरिस 2024 का सदस्य बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. जिसका मेंबर बनने के बाद उस सदस्य को टिकट और उसके द्वारा चुने गए गेम्स की सारी जानकारी मिलती रहेगी. मेंबरशिप हासिल करने वाले फैंस को टिकट में प्राथमिकता भी दी जाएगी.


नीरज चोपड़ा का इवेंट देखने के लिए कितने की मिलेगी टिकट

 

भारतीय खेलों के इवेंट्स के लिए 175 यूरो (15650 रुपये) से लेकर 575 यूरो (51423 रुपये) तक की टिकट रखी गई है.  इसमें सबसे महंगा जिम्नास्टिक्स का पैकेज 1650 यूरो (147562 रुपये)का जबकि एथलेटिक्स का पैकेज 1500 यूरो (134147 रुपये) का है. इसके अलावा बैक्सिंग का पैकेज 1600 यूरो का जबकि 400 यूरो का रेसलिंग पैकेज शामिल है. 



वहीं भारत के स्टार नीरज चोपड़ा का जैव्लिंग थ्रो इवेंट देखने के लिए भारतीय फैंस को ए कैटेगरी टिकट के लिए 980 यूरो (87643 रुपये) , बी कैटेगरी टिकट के लिए 525 यूरो (4695 रुपये), सी कैटेगरी के लिए 295 यूरो (26382 रुपये) और 125 यूरो डी (11178) कैटेगरी टिकट के लिए देंगे होंगे. हालांकि इस टिकट के प्राइस पर आपको हेप्टाथलॉन, फाइनल, महिला - 400 मीटर बाधा दौड़, महिला-लंबी कूद, पुरुष 200 मीटर, महिला 110 मीटर बाधा दौड़ की स्पर्धाएं भी देखने को मिलेंगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने किया वो कमाल जो टीम इंडिया को करने नहीं दिया गया
Rishabh Pant Charity : आपदा हो या कोरोना काल लोगों की मदद को हमेशा तैयार रहते हैं ऋषभ पंत, जानें किस फाउंडेशन में देते हैं चैरिटी
WI vs AFG: अफगानिस्तान को कूटने के बाद निकोलस पूरन का दर्द आया सामने, मैच के बाद बताया किस बात का रह गया मलाल

लोकप्रिय पोस्ट