icon

Olympic : साल 1896 से लेकर अभी तक इन पांच देशों ने हर एक ओलिंपिक खेलों में लिया भाग, एक ने 916 मेडल हासिल करके सबको पछाड़ा

2024 Paris Olympic : साल 1896 एथेंस ओलिंपिक से लेकत टोक्यो 2020 ओलिंपिक तक इन पांच देशों ने हर एक ओलिंपिक खेलों में लहराया अपनी जीत का परचम.

ओलिंपिक खेलों के दौरान मशाल से जलाई जाने वाली आग
authorShubham Pandey
Thu, 27 Jun 08:30 PM

2024 Paris Olympic : आधुनिक ओलिंपिक खेलों की शुरुआत साल 1896 में ग्रीस के एथेंस से हुई थी. एथेंस से शुरू होने वाले ओलिंपिक खेल बहुत जल्द पूरी दुनिया में फेमस हुए देखते ही देखते पूरी दुनिया के लगभग सभी देश इसमें भाग लेने लगे. भारत ने भी दूसरे साल 1900 में पेरिस ओलिंपिक के दौरान पहली बार इन खेलों में भाग लिया था. ऐसे में खेलो के महाकुंभ कहे जाने वाले ओलिंपिक्स में कभी कोल्ड वॉर तो कभी राजनीतिक कलहों के चलते तमाम देशों ने इन गेम्स का बहिष्कार भी किया. लेकिन साल 1896 से लेकर अभी तक कुल 29 बार ओलिंपिक खेलों का आयोजना हो चुका है और इसमें प्रत्येक बार सिर्फ पांच ही देशों ने भाग ने लिया है. जबकि बाकी देश किसी न किसी वजह से सभी ओलिंपिक गेम्स नहीं खेल सके. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन हैं वो पांच देश, जिन्होंने ओलिंपिक गेम्स को रखा सबसे ऊपर.    


ग्रीस  


आधुनिक ओलिंपिक खेलों की शुरुआत 1896 में ग्रीस के एथेंस में ही हुई थी. ग्रीस को ओलिंपिक का जन्मदाता भी कहा जाता है. ग्रीस ने अभी तक खेले गए सभी समर ओलिंपिक खेलों में हिस्सा लिया है और कुल 121 मेडल अपने नाम किए हैं. इसमें 35 गोल्ड मेडल, 45 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. 1896 का ओलिंपिक ग्रीस के लिए सबसे सफल रहा, अपनी मेजबानी में  ग्रीस ने 10 गोल्ड मेडल सहित 47 मेडल अपनी झोली में डाले थे. हालांकि, उस ओलिंपिक में ग्रीस ने सबसे ज्यादा (47) मेडल जीते थे, लेकिन अमेरिका से एक गोल्ड मेडल कम जीतने के चलते वो पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा था. ग्रीस ने 10 तो अमेरिका ने 11 गोल्ड मेडल जीते थे. ग्रीस के लिए अब तक सफल स्पर्धा एथलेटिक्स और वेटलिफ्टिंग रही. एथलेटिक्स में ग्रीस ने 30 मेडल जीते तो वेटलिफ्टिंग में उसने 15 मेडल पर कब्जा जमाया है. वेटलिफ्टर सोटिरियोस वर्सिस ने ग्रीस को पहला ओलिंपिक मेडल (कांस्य) दिलाया था.

 

ऑस्ट्रेलिया 


ऑस्ट्रेलिया ने भी सभी समर ओलिंपिक खेलों हिस्सा लेने के साथ-साथ 2 बार इसकी मेजबानी (1956, 2000) भी की है. 2032 में होने वाला समर ओलिंपिक भी ऑस्ट्रेलिया में ही होगा. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 557 मेडल अपने नाम किए हैं, जिसमें उसके नाम 164 गोल्ड, 173 सिल्वर और 210 ब्रॉन्ज मेडल दर्ज हैं. पदक तालिका के हिसाब से उनके लिए सबसे सफल ओलिंपिक 1956 का रहा, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 13 गोल्ड मेडल सहित 35 पदक अपने नाम किए थे और पदक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया. स्विमिंग और एथलेटिक्स ऑस्ट्रेलिया के लिए सफल खेल रहे हैं. उसने स्विमिंग में 69 गोल्ड सहित 212 मेडल, तो एथलेटिक्स में 21 गोल्ड के साथ 76 मेडल जीते हैं. एडविन फ्लैक ने 1896 ऑस्ट्रेलिया को पहला ओलिंपिक मेडल (गोल्ड) दिलाया था.

 

फ्रांस 


2024 के ओलिंपिक खेलों की मेजबानी कर रहे फ्रांस ने 1896 से अब खेले सभी समर ओलिंपिक खेलों में 751 मेडल अपने नाम किए हैं. इसमें 223 गोल्ड मेडल, 251 सिल्वर मेडल और 277 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. फ्रांस ने 2 बार समर ओलिंपिक (1900,1924) की मेजबानी कर चुका है. फ्रांस का सबसे सफल ओलिंपिक अभियान साल 1900 पेरिस ओलिंपिक में रहा, जब उसने 27 गोल्ड सहित 102 मेडल अपने नाम कर पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया था. फ्रांस ने फेंसिंग (तलवारबाजी) में सबसे ज्यादा 123 मेडल जीते हैं. 1896 में अलेक्जेंड्रे टफ़ेरी ने एथलेटिक्स में सिल्वर जीतकर फ्रांस को पहला ओलिंपिक मेडल दिलाया था.

 

ग्रेट ब्रिटेन


चार बार समर ओलिंपिक की मेजबानी कर चुके ग्रेट ब्रिटेन ने अभी तक 284 गोल्ड मेडल सहित 916 पदक जीते हैं, इसमें 318 सिल्वर और 314 ब्रॉन्ज मेडल भी शामिल हैं. 1908 में लंदन में खेले गए समर ओलिंपिक में ग्रेट ब्रिटेन ने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया था. उस दौरान उसने 56 गोल्ड सहित 146 मेडल जीतकर सभी को पीछे छोड़ दिया था. ग्रेट ब्रिटेन ने एथलेटिक्स में अपने लिए सबसे ज्यादा मेडल (210) जीते हैं. लाउंसेस्टन इलियट ने 1896 में ग्रेट ब्रिटेन के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता था. 

 

स्विट्जरलैंड


स्विट्जरलैंड ने अभी तक हुए सभी समर ओलिंपिक खेलों में कुल 206 मेडल जीते हैं. इसमें 53 गोल्ड मेडल और 79 सिल्वर मेडल के साथ 74 ब्रॉन्ज मेडल हैं. 1900 में खेला गया समर ओलिंपिक पदक तालिका के हिसाब से स्विट्जरलैंड के लिए सबसे सफल रहा. 1900 में उसने 6 गोल्ड सहित 9 मेडल जीते और पदक तालिका में 5वें स्थान पर रही. जिमनास्टिक में स्विट्जलैंड ने 49 मेडल जीते हैं, जो किसी भी खेल में उसका बेस्ट प्रदर्शन है. लुई जुटर ने स्विट्जरलैंड को पहला ओलिंपिक मेडल दिलाया था.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG, Semifinal : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक़ ने टीम इंडिया सहित BCCI पर फिर साधा निशाना, कहा - एक ही अपनी मर्जी से क्रिकेट को...Video

AFG vs SA : 56 पर सिमटी अफगानिस्तान तो हार के बाद कोच जोनाथन ट्रॉट ने पिच पर फोड़ा बम, कहा - अंगूर खट्टे हैं लेकिन…

T20 World Cup 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में क्‍यों नहीं है रिजर्व डे? IND vs ENG मैच से पहले आईसीसी ने बताई वजह

लोकप्रिय पोस्ट