icon

16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने WWE से किया रिटायरमेंट का ऐलान, इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच

WWE के सबसे मशहूर रेसलर जॉन सीना ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. सीना अपना आखिरी मैच साल 2025 में खेलेंगे. सीना 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं.

रिंग के भीतर जॉन सीना
authorNeeraj Singh
Sun, 07 Jul 01:56 PM

WWE के लेजेंड्री रेसलर जॉन सीना ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. सीना WWE के 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि वो साल 2025 में अपना आखिरी मैच खेलेंगे. सीना ने टोरंटो में मनी इन द बैंक प्रीमियम इवेंट में इसका ऐलान किया. उन्होंने सरप्राइज एंट्री की. सेना को इस दौरान नई टीशर्ट में देखा गया जिसपर लिखा था कि द लास्ट टाइम इज नाउ.

 

सीना की WWE हॉल ऑफ फेमर ट्रिस स्ट्रैट्स ने एंट्री करवाई. जब सीना की एंट्री हुई तब ये लाग कि 16 बहार का चैंपियन आखिरी बार रेसलमेनिया में रेसलिंग करेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सेना ने ऐलान कर दिया कि वो रेसलमेनिया 41 में अपना आखिरी शो खेलेंगे. हालांकि साल 2025 के आखिर तक वो रेसलिंग कर सकते हैं. सीना ने रिंग में कहा कि मैं आज WWE से रिटायरमेंट का ऐलान करता हूं.

 

 

 

बता दें कि सीना WWE रॉ में नेटफ्लिक्स पर डेब्यू कर सकते हैं. इसके अलावा उन्हें रॉयल रंबल 2025, एलिमिनेशन चैंबर 2025 और रेसलमेनिया 41 में देखा जा सकता है.

 

कैसा रहा है जॉन सीना का WWE करियर


WWE में सीना का हॉल ऑफ फेम करियर रहा है. साल 2002 में उन्होंने इस कंपनी के साथ डेब्यू किया था. इस दौरान उन्होंने कर्ट एंगल को चैलेंज दिया था. सीना काफी कूल तरह से एंट्री करते थे जिसके चलते उनकी अलग पहचान बनी. इसके बाद उन्होंने पहली बार WWE चैंपियनशिप खिताब पर कब्जा किया.

 

 

 

सीना ने इसके बाद WWE टाइटल कुल 13 बार जीता, 3 बार उन्होंने वर्ल्ड हेविवेट चैंपियनशिप पर कब्जा किया. जबकि 2 बार उन्होंने रॉयल रंबल का खिताब जीता. सीना पिछले कुछ सालों से WWE में ज्यादा हिस्सा नहीं ले पा रहे थे क्योंकि वो हॉलीवुड में मूवीज करते हैं.

 

सीना अपना समय निकालकर अक्सर WWE में नजर आते रहते हैं. वहीं पिछले साल वो भारत भी आए थे. सीना आखिरी बार WWE में रेसलमेनिया 40 में दिखे जब वो उन्होंने रोमन रींस और कोडी रोड्स के साथ मुकाबला खेला.

 

ये भी पढ़ें

कोहली का विकेट लेने वाले सौरभ नेत्रवलकर का MLC में भी गर्दा, स्टीव स्मिथ की कप्तानी पारी के आगे पोलार्ड की न्यूयॉर्क को मिली 4 रन से हार

IND vs ZIM: टीम इंडिया की हार के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान का पलटवार, कहा- अभी खेल खत्म नहीं हुआ है, ये वर्ल्ड चैंपियन…

MS Dhoni Birthday: देर रात एमएस धोनी ने पत्नी साक्षी संग मनाया जन्मदिन, पांव छू कर लिया आशीर्वाद, सलमान खान बने स्पेशल गेस्ट, VIDEO

लोकप्रिय पोस्ट