icon

Vinesh Phogat : पेरिस ओलिंपिक से भारत लौटने पर फूट-फूट कर अपनों के बीच रोने लगी विनेश फोगाट, कहा - मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि...

Vinesh Phogat : पेरिस ओलिंपिक 2024 में 100 ग्राम वजन अधिक होने से मेडल गंवाने वाली विनेश फोगाट जब भारत लौटी तो फूट-फूट कर रोने लगी और उनका भव्य स्वागत भी हुआ.

विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक
authorShubham Pandey
Sat, 17 Aug 12:32 PM

Vinesh Phogat : पेरिस ओलिंपिक 2024 में 100 ग्राम वजन अधिक होने से फाइनल वाले मैच के दिन की सुबह डिसक्वालिफाई होने वाली विनेश फोगाट का भारत लौटने पर गर्मजोशी से स्वागत हुआ. विनेश के स्वागत में बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित तमाम लोग एयरपोर्ट पर नजर आए. विनेश जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर आईं तो वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकी और फूट-फूट कर रोने लगी.

 

विनेश फोगाट ने क्या कहा ?


विनेश फोगाट का स्वागत ओलिंपिक चैंपियन की तरह दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ और जैसे ही वह बाहर आईं तो रोने लगी. विनेश ने कहा कि मैं सभी देशवासियों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं और मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं. विनेश के साथ बजरंग पूनिया और साखी मलिक भी नजर आई. विनेश का ये एयरपोर्ट से शुरू होने वाला काफिला उनके गांव हरियाणा के चरखी दादरी तक जाएगा. जहां पर उनके स्वागत की तैयारी चल रही है और आठ सौ किलो लड्डू बनाकर तैयार किए गए हैं.

 

 

विनेश फोगाट ने किया था संन्यास का ऐलान 


विनेश फोगाट की बात करें तो उन्होंने पेरिस ओलिंपिक 2024 की 50 किग्रा महिला फ्रीस्टाइल रेसलिंग की स्पर्धा में लगातार तीन मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी. जिसके चलते वह भारत की पहली महिला बनी थी, जो ओलिंपिक में रेसलिंग के फाइनल मैच तक पहुंची. हालांकि फाइनल मैच की सुबह विनेश फोगाट का वजन 50 किग्रा से 100 ग्राम अधिक निकला और डिसक्वालिफाई होने के चलते उनके हाथ से मेडल फिसल गया. विनेश ने इसके बाद जॉइंट सिल्वर मेडल के लिए खेल पंचाट का दरवाजा खटखटाया मगर फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा और वह तीसरी बार ओलिंपिक से बिना मेडल लिए लौटी. विनेश ने इन सबके बीच कुश्ती से संन्यास लेने के ऐलान भी कर दिया था. अब देखना होगा कि विनेश अपने परिवार वालों से मिलने के बाद संन्यास के फैसले को बदलती हैं या नहीं.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

महेंद्र सिंह धोनी को अनकैप्ड प्लेयर नहीं बनाना चाहती चेन्नई, CSK के सीईओ ने बताई अंदर की बात, कहा - BCCI ने...

Ishan Kishan : 10 छक्कों से शतक जड़ने वाले इशान किशन की टेस्ट टीम इंडिया में कैसे होगी वापसी? जय शाह ने बताया पूरा प्लान

Vinesh Phogat :'मेरे अंदर कुश्ती हमेशा रहेगी और 2032 तक...', विनेश फोगाट क्या संन्यास से लेंगी यू-टर्न, इमोशनल पोस्ट के जरिए दिया बड़ा संकेत

लोकप्रिय पोस्ट