icon

'वो मर सकती थी', विनेश फोगाट के कोच का चौंकाने वाला खुलासा, वजन कम करने वाली रात की बताई कहानी

Vinesh Phogat Coach Statement: पेरिस ओलंपिक 2024 में 100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते बाहर होने वाली विनेश फोगाट को लेकर उनके कोच ने किया बड़ा खुलासा.

पेरिस ओलिंपिक में मैच के दौरान विनेश फोगाट
authorShubham Pandey
Fri, 16 Aug 10:52 AM

Vinesh Phogat Coach Statement: पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में जगह बनाकर विनेश फोगाट ने इतिहास रचा. वह भारत के लिए ओलिंपिक की रेसलिंग स्पर्धा के फाइनल में जाने वाली पहली महिला बनी थी. जिससे पूरे देश को विनेश से गोल्ड मेडल लाने की उम्मीदें बंध गई थी. लेकिन फाइनल की सुबह भारत सहित विनेश को उस समय करारा झटका लगा, जब विनेश फोगाट का वजन 50 किग्रा से 100 ग्राम अधिक निकला और उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया. इसके चलते विनेश को खाली हाथ घर लौटना पड़ा और अब उनके कोच वोलर अकोस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

 

विनेश के कोच ने क्या कहा ?

 

विनेश फोगाट का वजन 50 किग्रा महिला फ्रीस्टाइल रेसलिंग के पहले दिन तीन मैचों के बाद बढ़कर 52.7 किग्रा हो गया था. इसके लिए विनेश ने पूरी रात मेहनत की. जिसके बारे में इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ विनेश के कोच वोलर अकोस ने कहा,

सेमीफाइनल मैच के बाद उसका वजन 2.7 किग्रा बढ़ गया था. हमने एक घंटे और बीस मिनट तक व्यायाम किया, उसके बाद भी 1.5 किग्रा वजन बचा हुआ था. उसके शरीर में पसीने की एक भी बूंद नहीं दिखाई दे रही थी. उस समय कोई विकल्प नहीं बचा था और आधी रात से लेकर सुबह साढ़े पांच बजे तक उसने अलग-अलग कार्डियो मशीन पर कुश्ती के मुव्स को आजमाय. इस दौरान वह गिर गई तो हमने उसे फिर से उठाया. मैं जानबूझकर नाटकीय विवरण नहीं कर था लेकिन मुझे याद है कि मैं सोच रहा था कि वह मर भी सकती है.


विनेश फोगाट ने लिया रेसलिंग से संन्यास 


विनेश फोगाट ने रात भर वजन कम करने के लिए अपनी पूरी मेहनत झोंक दी और जब फाइनल की सुबह उनका वजन मापा गया तो वह 100 ग्राम अधिक निकला. विनेश को 100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते डिसक्वालिफाई कर दिया गया. इसके बाद विनेश ने जॉइंट सिल्वर मेडल के लिए खेल पंचाट का दरवाजा खटखताया लेकिन वहां पर उनकी अपील खारिज कर दी गई और विनेश ने मेडल का सपना टूटने के दौरान ही कुश्ती से संन्यास भी ले लिया. अब 29 साल की हो चुकी विनेश फोगाट कभी भी भारत के लिए रेसलिंग करती नजर नहीं आएंगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

WTC 2025 के फाइनल में टीम इंडिया कैसे रखेगी कदम? बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज से पहले जानिए सभी समीकरण
गौतम गंभीर और एमएस धोनी को दिनेश कार्तिक ने अपनी ऑल टाइम XI से रखा बाहर, जानिए किन खिलाड़ियों को दिया मौका

'विदेशी कोच सिर्फ पैसे के लिए आते हैं', मोर्ने मोर्केल के भारतीय गेंदबाजी का कोच बनते ही गौतम गंभीर का ये वीडियो हुआ वायरल

लोकप्रिय पोस्ट