icon

विनेश फोगाट हुई डिस्‍क्‍वालीफाई, 100 ग्राम वजन बढ़ने के कारण भारत को लगा झटका

विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से बाहर हो गई है

विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से बाहर हो गई है
authorकिरण सिंह
Wed, 07 Aug 12:08 PM

विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से बाहर हो गई हैं. गोल्‍ड मेडल मैच से पहले उन्‍हें ओलिंपिक से डिस्‍क्‍वा‍लीफाई कर दिया गया. विनेश ने 50 किग्रा वेट कैटेगरी के फाइनल में जगह बनाई थी और वो फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान भी बनी थी, मगर उनकी काफी मेहनत पर पानी फिर गया है. गोल्‍ड मेडल मैच से ठीक पहले उन्‍हें ओलिंपिक से डिस्‍क्‍वालीफाई कर दिया गया. 

 

दरअसल उनका वजन लिमिट से करीब 100 ग्राम ज़्यादा पाया गया, जिसकी वजह से उन्‍हें अयोग्य ठहरा दिया गया. प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार फोगाट सिल्‍वर मेडल के लिए भी एलिजिबल नहीं होगी और ना ही वो गोल्‍ड और ब्रॉन्‍ज मेडल मैच में हिस्‍सा ले पाएगी. उन्होंने मंगलवार के मुकाबलों के लिए उनका वजन बराबर था, मगर नियम के अनुसार पहलवानों को प्रतियोगिता के दोनों दिन अपनी वेट कैटेगरी में ही रहना होता है. विनेश का वजन बीते दिन रात को करीब 2 किलो ज्‍यादा था. वो पूरी रात सोई नहीं थी और अपनी वेट कैटेगरी में आने के लिए जॉगिंग से लेकर स्किपिंग और साइकिलिंग तक की. 

 

भारत की गुहार को किया गया अनसुना

 

हालांकि ये सब कुछ काफी नहीं था. भारतीय डेलीगेशन ने आखिरी आखिरी 100 ग्राम वजन कम करने के लिए विनेश को कुछ और समय देने की गुहार लगाई थी, लेकिन उनकी  गुहार को अनसुनी कर दिया गया. ये पहली बार नहीं है, जब फोगाट को 50 किग्रा वेट कैटेगरी में जगह बनाने में मुश्किल हुई. ओलिंपिक क्वालीफायर के दौरान भी उन्हें इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा था, जहां वो बहुत कम अंतर से जगह बनाने में सफल रही थीं.  

 

विनेश ने प्री क्‍वार्टर फाइनल में जापान की युई सुसाकी को 3-2 से हराकर अपने अभियान का आगाज किया. विनेश ने पहले ही राउंड में डिफेंडिंग चैंपियन सुसाकी को धूल चटा दी थी. इसके बाद क्‍वार्टर फाइनल में उन्‍होंने यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को 7-5 से हराकर और फिर सेमीफाइनल में क्यूबा की लोपेज को एकतरफा मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल में उनका सामना अमेरिका की साराह एन के खिलाफ होना था. 

 

ये भी पढ़ें :- 

'गोल्‍ड लाना है', विनेश फोगाट ने फाइनल में पहुंचते ही मां से वीडियो कॉल पर की बात, हजारों दर्शकों के सामने किया वादा, भारतीय रेसलर का इमोशनल Video वायरल

Paris Olympic, Hockey : हॉकी में टूटी 44 साल की गोल्डन आस, कांटे की टक्कर में जर्मनी ने 3-2 से हराया, भारत अब स्पेन से खेलेगा ब्रांज की बाजी

Paris Olympics: पीआर श्रीजेश इस देश के गोलकीपर को मानते हैं अपना फरिश्ता, 'हार के बाद मुझे एक कोने में अकेला छोड़ दिया जाता था'

लोकप्रिय पोस्ट