icon

Vinesh Phogat Retirement: विनेश फोगाट ने लिया संन्‍यास, पेरिस ओलिंपिक से डिस्‍क्‍वालीफाई होने के बाद छोड़ी कुश्‍ती

पेरिस ओलिंपिक से डिस्‍क्‍वालीफाई होने के बाद स्‍टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्‍ती छोड़ दी है.

विनेश फोगाट ने लिया संन्‍यास
authorकिरण सिंह
Thu, 08 Aug 07:21 AM

विनेश फोगाट ने कुश्‍ती छोड़ दी है. गोल्‍ड मेडल मैच से ठीक पहले पेरिस ओलिंपिक से डिस्‍क्‍वालीफाई होने के बाद भारतीय स्‍टार रेसलर ने संन्‍यास का ऐलान कर दिया. उनका कहना है कि उनके खिलाफ कुश्‍ती जीत गई और उनमें अब ज्‍यादा हिम्‍मत नहीं बची. दरअसल 50 किग्रा वेट कैटेगरी में विनेश तीन दिग्‍गज पहलवानों को हराकर फाइनल में पहुंची थी. वो फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं. 

 

विनेश को गोल्‍ड मेडल का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था. उन्‍हें खिताब के लिए बीते दिन अमेरिका की सारा से भिड़ना था, मगर इस मुकाबले से ठीक पहले बुधवार की सुबह तय सीमा से 100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते उन्‍हें पेरिस ओलिंपिक से डिस्‍क्‍वालीफाई कर दिया गया, जिससे वो बुरी तरह टूट गई और अब गुरुवार की सुबह उन्‍होंने कुश्‍ती छोड़ने का ऐलान कर दिया.

 

उन्‍होंने संन्‍यास  का ऐलान करते हुए लिखा-


मां कुश्ती मेरे से जीत गई. मैं हार गई. माफ करना. आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके. इससे ज्‍यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024.  आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी.

 

 

विनेश फोगाट ने सिल्‍वर के लिए अपील की

 

विनेश फोगाट ने  पेरिस ओलिंपिक से डिस्‍क्‍वालीफाई होने के बाद कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन से अपील की है. उनका कहना है कि वो सिल्वर मेडल की हकदार हैं. अब सीएससी इस पर अपना अंतिम फैसला आठ अगस्त की सुबह 11:30 बजे तक ले सकती है. अगर सीएससी विनेश के पक्ष में अपना फैसला लेती है तो अंतरराष्‍ट्रीय ओलिंपिक समिति उन्‍हें जॉइंट सिल्वर मेडल दे सकती है.

 

विनेश फोगाट के साथ क्‍या हुआ? 


विनेश फोगाट विमंस 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में हिस्‍सा ले रही थीं. सात अगस्त को उनका फाइनल मुकाबला खेला जाना था, मगर उसी सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम की सीमा से 100 ग्राम अधिक निकला. जिस वजह से विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया और उनका पदक जीतने का सपना टूट गया. 

 

ये भी पढ़ें: 

 

BREAKING : भारतीय रेसलर अंतिम पंघाल का एक्रीडेशन हुआ कैंसिल, एथलीट विलेज में उनकी बहन ने ऐसा क्या कर दिया

EXCLUSIVE : विनेश फोगाट को मिल सकता है सिल्वर मेडल, जानिए कैसे आई पूरे भारत के लिए बड़ी खुशखबरी!

Paris Olympic, 8th August Full Schedule: नीरज चोपड़ा पर होगी पूरे देश की नजर तो ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा करने मैदान पर उतरेगी भारतीय हॉकी टीम

लोकप्रिय पोस्ट