icon

विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफिकेशन पर पीएम नरेंद्र मोदी पहला रिएक्शन, इमोशनल पोस्ट में कहा- 'आप चैपिंयन की चैंपियन हो'

भारत की स्टार पहलवान और मेडल की उम्मीद विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक 2024 से बाहर हो गई हैं. गोल्‍ड मेडल मैच से पहले उन्‍हें ओलिंपिक की ओर से डिस्‍क्‍वा‍लीफाई कर दिया गया है.

विनेश फोगाट और पीएम नरेंद्र मोदी
authorShrey Arya
Wed, 07 Aug 01:17 PM

भारत की स्टार पहलवान और मेडल की उम्मीद विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक 2024 से बाहर हो गई हैं. गोल्‍ड मेडल मैच से पहले उन्‍हें ओलिंपिक की ओर से डिस्‍क्‍वा‍लीफाई कर दिया गया है. विनेश के डिस्क्वालिफिकेशन की वजह उनका वजन है. विनेश फोगाट ने 50 किग्रा वेट कैटेगरी के फाइनल में जगह बनाई थी और वह ऐसा कर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान भी बनी थी. 8 अगस्त को उनका गोल्ड मेडल मैच होने वाला था. मगर गोल्‍ड मेडल मैच से ठीक पहले उन्‍हें ओवरवेट के कारण डिस्‍क्‍वालीफाई कर दिया गया. अब इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एक इमोशनल पोस्ट के जरिए उनका हौसला बढ़ाते हुए उन्हें चैंपियन बताया है.

 

पीएम मोदी का रिएक्शन

 

विनेश फोगाट के ओलिंपिक 2024 से डिस्‍क्‍वा‍लीफाई हो जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का पहला रिएक्शन सामने आया है. अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए पीएम मोदी ने उनके लिए खास संदेश लिखा है. पीएम ने अपने इस पोस्ट में विनेश को चैंपियंस का चैंपियन बताया है. उन्होंने कहा,

 

विनेश, आप चैंपियनों में सबसे बड़ी चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हैं. आज का सेटबैक दुख देता है. मैं चाहता हूं कि मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर सकूं जो मैं महसूस कर रहा हूं. साथ ही, मैं जानता हूं कि आप कमबैक की प्रतिमूर्ति हैं. चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

 

 

बता दें कि विनेश फोगाट इस ओलिंपिक में 50 किग्रा वेट कैटेगरी का हिस्सा थीं. लेकिन फाइनल मैच से पहले उनका वजन लिमिट से करीब 100 ग्राम ज़्यादा पाया गया. जिसकी वजह से उन्‍हें गोल्ड मेडल मैच के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया. प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार फोगाट सिल्‍वर मेडल भी नहीं मिलेगा. इसके अलावा वह ब्रॉन्‍ज मेडल मैच में हिस्‍सा ले पाएगी. 
 

ये भी पढ़ें :- 

 

Breaking: विनेश फोगाट हुई डिस्‍क्‍वालीफाई, 100 ग्राम वजन बढ़ने के कारण भारत को लगा झटका
Paris Olympic, Hockey : हॉकी में टूटी 44 साल की गोल्डन आस, कांटे की टक्कर में जर्मनी ने 3-2 से हराया, भारत अब स्पेन से खेलेगा ब्रांज की बाजी

Paris Olympics: पीआर श्रीजेश इस देश के गोलकीपर को मानते हैं अपना फरिश्ता, 'हार के बाद मुझे एक कोने में अकेला छोड़ दिया जाता था'

लोकप्रिय पोस्ट