icon

पेरिस ओलिंपिक की खिलाड़ी को बॉयफ्रेंड ने जिंदा जलाया, 80 फीसदी शरीर झुलसने के बाद अस्‍पताल में तोड़ा दम, जमीन का विवाद था

जमीन विवाद के चलते पेरिस ओलिंपिक की खिलाड़ी को उनके बॉयफ्रेंड ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया.

रेबेका चेप्टेगी ने पेरिस ओलिंपिक में मैराथन में हिस्‍सा लिया था
authorकिरण सिंह
Thu, 05 Sep 01:48 PM

पेरिस ओलिंपिक में चुनौती पेश करने वाली खिलाड़ी रेबेका चेप्टेगी जिंदगी की जंग हार गई हैं. बीते दिनों युगांडा की एथलीट रेबेका को उनके बॉयफ्रेंड ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था. जिससे उनका शरीर 80 फीसदी झुलस गया था. रेबेका को इसके बाद केन्‍या के हॉस्पिलट में भर्ती कराया गया, जहां उन्‍होंने गुरुवार को आखिरी सांस ली. 33 साल की रेबेका ने पिछले महीने पेरिस ओलिंपिक में मैराथन में हिस्‍सा लिया था. 

 

रविवार को बॉयफ्रेंड के हमला करने के बाद रेबेका का इलाज मोई टीचिंग एंड रेफरल अस्‍पताल में किया जा रहा था. डॉक्‍टर्स ने उन्‍हें बचाने की काफी कोशिश भी की, मगर रेबेका को बचा नहीं पाए. दरअसल ओलिंपियन और उनके बॉयफ्रेंड के बीच जमीन को लेकर काफी बहस हुई थी, जिसके बाद उनके बॉयफ्रेंड ने उन पर पेट्रोल डालकर जला दिया.

 

क्‍या था पूरा मामला


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रांस नजोइया काउंटी पुलिस कमांडर जेरेमिया ओले कोसिओम ने सोमवार को कहा था कि चेप्टेगी के बॉयफ्रेंड डिक्सन नेडेमा ने पेट्रोल से भरा एक जरीकेन खरीदा और स्‍टार खिलाड़ी पर डाल दिया और फिर विवाद के दौरान आग लगा दी. इस दौरान नेडेमा भी थोड़ा जल और उसका उसी अस्पताल में इलाज चल रहा था.  युगांडा एथलेटिक्स फेडरेशन ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके रेबेका की मौत की पुष्टि की है. फेडरेशन ने घरेलू हिंसा की भी निंदा की और स्‍टार खिलाड़ी के लिए न्याय की मांग की. फेडरेशन ने बयान जारी करके कहा-

 

हमें हमारी एथलीट रेबेका चेप्टेगी की मौत की खबर देते हुए बहुत दुख हो रहा है, जो दुखद रूप से घरेलू हिंसा का शिकार हो गई. एक महासंघ के रूप में हम इसकी निंदा करते हैं और न्याय की मांग करते हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.

 

रेबेका के पेरेन्‍ट्स के अनुसार उनकी बेटी ने काउंटी के एथलेटिक्स ट्रेनिंग सेंटर के पास रहने के लिए ट्रांस नजोइया में जमीन खरीदी थी.  रेबेका ने साल  2010 में अपना एथलेटिक्‍स का सफर शुरू किया था. उन्‍होंने साल 2022 में अबू धाबी मैराथन में अपने ओलिंपिक डेब्‍यू के लिए क्‍वालीफाईकिया था. वो पेरिस ओलिंपिक में 44वें स्‍थान पर रही थीं.

 

ये भी पढ़ें :- 

Rishabh Pant : 620 दिन बाद रेड बॉल क्रिकेट में ऋषभ पंत की वापसी रही फ्लॉप, शुभमन गिल ने धांसू कैच लेकर भेजा पवेलियन, VIDEO

Ben Stokes : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद बेन स्टोक्स का क्या है प्लान? कहा - खेल छोड़ने के बाद मैं...

World Record : T20 मैच में सिर्फ 10 रन पर ढेर हो गई पूरी टीम, 6 विकेट लेकर ये गेंदबाज बना हीरो, 5 गेंदों में मैच खत्म 

लोकप्रिय पोस्ट