icon

ओलिंपिक गोल्‍ड जीतने पर पाकिस्‍तान के अरशद नदीम को इनाम में मिलेगी 'भैंस', नीरज चोपड़ा को हराकर चैंपियन बनने पर खास सम्‍मान

पाकिस्‍तान के स्‍टार जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने पेरिस ओलिंपिक में गोल्‍ड मेडल जीता था, जिसके बाद उन्‍हें उपहार में भैंस मिलेगी.  

पेरिस ओलिंपिक में गोल्‍ड जीतने के बाद भारत के नीरज चोपड़ा के साथ अरशद नदीम
authorकिरण सिंह
Mon, 12 Aug 11:47 AM

पाकिस्‍तान के लिए पेरिस ओलिंपिक में ऐतिहासिक गोल्‍ड जीतने के बाद से अरशद नदीम पर इनाम और गिफ्ट की बारिश हो रही है. अब पाकिस्‍तान के स्‍टार जैवलिन थ्रोअर को इस उपलब्धि पर खास सम्‍मान और उपहार मिलने वाला है. अरशद के ससुर ने उन्‍हें उपहार में भैंस देने का फैसला किया है, जो एक पारंपरिक और परंपरा के साथ मेल खाता उपहार है, जो उनके ग्रामीण परिवेश को दर्शाता है. 

 

मोहम्मद नवाज ने नदीम के गांव में स्थानीय मीडिया को बताया कि उनके गांव में भैंस उपहार में देना ‘बहुत मूल्यवान’ और ‘सम्मानजनक’ माना जाता है.  नदीम ने पेरिस में जैवलिन थ्रो इवेंट में 92.97 मीटर के ओलिंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्‍ड पदक जीता. इस इवेंट के पिछले बार के गोल्‍ड मेडलिस्‍ट भारत के नीरज चोपड़ा ने सिल्‍वर मेडल जीता. पीटीआई के अनुसार नवाज ने कहा- 

 

नदीम को अपनी जड़ों पर बहुत गर्व है और सफलता के बावजूद, उनका घर अब भी उनका गांव है और वो अब भी अपने माता-पिता और भाइयों के साथ रहते हैं.

 

 

नवाज के चार बेटे और तीन बेटियां हैं और उनकी सबसे छोटी बेटी आयशा की शादी नदीम से हुई है. उन्‍होंने बताया कि नदीम दो बेटों और एक बेटी के पिता हैं. उन्‍होंने बताया कि जब उन्‍होंने अपनी बेटी की शादी नदीम से करने का फैसला लिया, तब वो छोटी मोटी नौकरी करते थे, मगर उस वक्‍त भी खेल को उनके उनमें जुनून था. नवाज ने कहा-

 

जब हमने छह साल पहले अपनी बेटी की शादी नदीम से करने का फैसला किया तो उस समय वो छोटी मोटी नौकरियां करते थे, लेकिन अपने खेल के प्रति बेहद जुनूनी थे और घर-खेतों में लगातार भाला फेंकने का अभ्यास करते थे.

 

उन्‍होंने आगे कहा कि वो नदीम की सफलता और शोहरत से काफी खुश हैं. नदीम इंडिविजुअल गोल्‍ड जीतने वाले पाकिस्‍तान के पहले एथलीट हैं.

 

ये भी पढ़ें:

गंभीर के फरमान पर विराट कोहली 12 और रोहित शर्मा 9 साल बाद खेलेंगे घरेलू क्रिकेट! इस टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा, जानिए डिटेल्स

बेन स्‍टोक्‍स को बीच मैच लगी गंभीर चोट, एंबुलेंस में तुरंत हॉस्पिटल लेकर दौड़ा मैनेजमेंट, जानिए इंजरी अपडेट

भारत दौरे के लिए न्‍यूजीलैंड की टेस्‍ट टीम का ऐलान, 18 महीने बाद इस स्‍टार खिलाड़ी की वापसी, टीम के साथ आएगा पाकिस्‍तान दिग्‍गज

लोकप्रिय पोस्ट