icon

Paris Olympics 2024: मनु भाकर के पेरेन्‍ट्स ने नहीं देखा उनका ब्रॉन्‍ज मेडल मैच, जानिए क्‍या है वजह? Video

मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में दो मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. मनु की ऐतिहासिक जीत के बाद उनके पिता ने बताया कि वो अपनी बेटी का मैच नहीं देखते.

ब्रॉन्‍ज मेडल के साथ मनु भाकर और सरबजोत सिंह
authorकिरण सिंह
Tue, 30 Jul 04:44 PM

मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत की झोली में दो मेडल डाल दिए हैं. वो एक ही ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली आजाद भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. मनु ने दो दिन पहले विमंस 10 मीटर एयर पिस्‍टल में ब्रॉन्‍ज जीता था और अब मंगलवार को सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्‍टल मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट में भी ब्रॉन्‍ज अपने नाम कर लिया. पूरे देश की नजर मनु के ब्रॉन्‍ज मेडल मैच थी. पूरा देश की नजरें टीवी पर थी, मगर मनु के पेरेन्‍ट्स ने इस मैच को नहीं देखा. मनु की ऐतिहासिक जीत के बाद उनके पिता राम किशन भाकर ने इसके पीछे की वजह बताई. उन्‍होंने कहा- 

 

हम आमतौर पर मैच नहीं देखते. मैच देखा नहीं जात है. हार्टबीट्स ऊपर- नीचे होती रहती है. कभी शॉट अच्‍छा लगा, कभी नहीं लगा. शूटिंग में तो तुरंत रिजल्‍ट आते हैं. इसीलिए हम थोड़े से नर्वस रहते हैं, इसी वजह से देख नहीं पाते.


 

पिता को बेटी पर पूरा यकीन

 

मनु के पिता ने कहा कि उन्‍हें पूरा भरोसा है कि उनकी बेटी अच्‍छा ही प्रदर्शन करेगी और उन्‍हें ब्रॉन्‍ज मेडल से भी काफी खुशी है. उन्‍हें उम्‍मीद है कि मनु अपने आखिरी इवेंट में भारत को गोल्‍ड दिलाएगी. मनु के घर पर जश्‍न का माहौल है. घर में ढोल बजाकर खुशियां मनाई गई. उनकी मां ने कहा कि बेटी ने कर दिखाया.

 

 


मनु और सरबजोत सिंह ने ब्रॉन्‍ज मेडल मैच में साउथ कोरिया को 16-10 से हराया.  मनु एक ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली ओवरऑल दूसरी खिलाड़ी हैं. इससे पहले साल 1900 में नॉर्मन प्रिचर्ड ने एक ही ओलिंपिक में भारत के लिए दो मेडल जीते थे. ये भी काफी दिलचस्‍प है कि प्रिचर्ड ने भी पेरिस ओलिंपिक में भी ये कमाल किया था. 

 

ये भी पढ़ें

Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास, एक ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं, सरबजोत के साथ मिलकर भारत को दिलाया दूसरा कांस्य

Paris Olympics 2024: 'भारत में हारने वाले क्रिकेटरों की भी फोटो लगती है', बेटी की ऐतिहासिक जीत के बाद भड़के मनु भाकर के पिता, बोले- दूसरे खेलों को भी इज्‍जत दो

Paris Olympics 2024: 'बीती बात को बीता हुआ ही रहने दो', मनु भाकर ने इतिहास रचने के बाद किस सवाल पर ऐसा कहा? Video

लोकप्रिय पोस्ट