icon

117 खिलाड़ी, 17 दिन और 16 खेल, Paris Olympics 2024 में पिछले सारे रिकॉर्ड को ध्‍वस्‍त करने उतरेगा भारत, जानिए भारतीय चुनौती की हर एक डिटेल

भारत की तरफ से 117 खिलाड़ी पेरिस ओलिंपिक में हिस्‍सा ले रहे हैं, जो 16 खेलों में चुनौती पेश करेंगे.

ओलिंपिक विलेज में भारतीय हॉकी टीम
authorकिरण सिंह
Fri, 26 Jul 04:43 PM

पेरिस ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी के साथ ही खेलों के महाकुंभ का भी आगाज हो जाएगा और इस आगाज के साथ ही भारतीय प्‍लेयर्स का भी अभियान शुरू हो जाएगा. इस ओलिंपिक में 117 भारतीय खिलाड़ी 16 खेलों में चुनौती पेश करेंगे, जिनकी कोशिश इस ओलिंपिक में पिछले सभी ओलिंपिक के रिकॉर्ड को ध्‍वस्‍त करने की है. पिछला टोक्‍यो ओलिंपिक भारत का सबसे सफल ओलिंपिक रहा था, जहां भारत ने ओलिंपिक इतिहास में सबसे ज्‍यादा सात मेडल जीते थे, जिसमें नीरज चोपड़ा के ऐतिहासिक गोल्‍ड समेत दो सिल्‍वर और चार ब्रॉन्‍ज शामिल था. पेरिस में हर भारतीय की कोशिश उससे भी आगे निकलने की है. भारत के नाम ओलिंपिक इतिहास में 10 गोल्‍ड, 9 सिल्‍वर और 16 ब्रॉन्‍ज समेत कुल 35 मेडल है.

 

पेरिस ओलिंपिक में भारतीय दल की बात करें तो कुल 117 भारतीय खिलाड़ी पेरिस गए हैं, जिसमें 110 प्रतियोगी और 7 रिजर्व खिलाड़ी हैं. साथ ही 118 सपोर्ट स्‍टाफ और 22 ऑफिशियल भी पेरिस गए हैं. दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्‍ट पीवी सिंधु और अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल की अगुआई करेंगे.

 

किन खेलों में चुनौती पेश करेंगे भारतीय खिलाड़ी

 

भारतीय खिलाड़ी आर्चरी, एथलेटिक्‍स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, इक्‍वेस्ट्रियन, हॉकी, गोल्‍फ, जूडो, रोइंग, सेलिंग, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस, टेनिस, वेटलिफ्टिंग और रेसलिंग में भारतीय खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे. इनमें एथलेटिक्‍स में सबसे ज्‍यादा 27 भारतीय खिलाड़ी हैं, जिसमें नीरज चोपड़ा पर हर किसी की नजर होगी, जिन्‍होंने टोक्‍यो में जैवलिन में भारत को गोल्‍ड मेडल दिलाया था. ये एथलेटिक्‍स में भारत का पहला ओलिंपिक गोल्‍ड भी रहा. एथलेटिक्‍स के अलावा शूटिंग में 21 भारतीय खिलाड़ी निशाना साधेंगे.

 

मेडल के सबसे बड़े उम्‍मीदवार


पेरिस में नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु, लवलीना बोरेगोहन, सात्विकसाईराज- चिराग शेट्टी, निकहत जरीन को मेडल का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. नीरज पर अपने खिताब को बचाने की जिम्‍मेदारी होगी. जबकि रियो में सिल्‍वर और टोक्‍यो में ब्रॉन्‍ज मेडल जीत चुकी बैडमिंटन स्‍टार पीवी सिंधु की कोशिश इस बार मेडल के रंग को पीला करने की होगी. वहीं बैडमिंटन में दुनिया की नंबर एक जोड़ी रह चुकी सात्विकसाईराज ओर चिराग शेट्टी को खिताब का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है. बॉक्सिंग की बात करें तो दो बार की वर्ल्‍ड चैंपियन निकहत जरीन को गैरवरीय होने के कारण मुश्किल ड्रॉ मिला है, मगर इसके बावजूद उन्‍हें मेडल का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है. वहीं टोक्‍यो की ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट लवलीना पर भी मेडल के रंग को बदलने की जिम्‍मेदारी है.


आर्चरी में मेडल के करीब पहुंचा भारत

 

भारत का अभियान भले ही ओपनिंग के बाद शुरू होगा, मगर आर्चरी में ओपनिंग सेरेमनी से पहले ही भारतीय तीरंदाजों ने धूम मचा दी. टीम इवेंट के रैंकिंग राउंड में भारत की मैंस और विमंस टीम सीधे क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. यानी दोनों कैटेगरी में भारत ऐतिहासिक मेडल से महज दो जीत दूर है.


बैडमिंटन से भारत का अभियान शुरू

 

बैडमिंटन से भारत पेरिस ओलिंपिक में अपना अभियान शुरू करेगा. ओपनिंग सेरेमनी के अगले दिन भारतीय खिलाड़ी  बैडमिंटन, रोइंग, शूटिंग, टेनिस, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग और हॉकी में नजर आएंगे. यहां देखें 27 जुलाई का पूरा शेड्यूल

 

बैडमिंटन: मैंस सिंगल्स (एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन), विमंस सिंगल्स (पी वी सिंधु),  मैंस डबल्स (सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी), विमंस डबल्स (तनिषा क्रिस्टो और अश्विनी पोनप्पा) - दोपहर 12 बजे से
 

रोइंग: पुरुष एकल स्कल्स हीट्स (बलराज पंवार) - दोपहर 12:30 बजे से
 

शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम (संदीप सिंह, अर्जुन बाबूता, एलावेनिल वलारिवन, रमिता जिंदल) - 12:30 बजे
 

शूटिंग: 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष (सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा) - 2 बजे
 

शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम मेडल राउंड (क्वालिफिकेशन राउंड के आधार पर) - 2 बजे
 

टेनिस: पहले दौर मैच - पुरुष एकल (सुमित नागल), पुरुष युगल (रोहन बोपन्ना और एन. श्रीराम बालाजी) - 3:30 बजे से
 

शूटिंग: 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन राउंड (रिदम सांगवान, मनु भाकर) - 4 बजे से
 

टेबल टेनिस: पुरुष एकल (शरत कमल, हरमीत देसाई) और महिला एकल (मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला) शुरुआती दौर - शाम 6:30 बजे से
 

बॉक्सिंग: महिला 54 किग्रा (प्रीति पंवार), राउंड ऑफ 32 - शाम 7 बजे से
 

हॉकी: पुरुष ग्रुप बी - भारत बनाम न्यूजीलैंड - रात 9 बजे से
 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics: निकहत जरीन के मेडल की उम्‍मीद को एक लड़ाई के चलते कैसे लगा झटका? भारतीय स्‍टार को नहीं मिली वरीयता

Paris Olympics 2024: ओलिंपिक के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ी किन खेलों में देंगे चुनौती? यहां देखें पूरी लिस्‍ट

टी20 कप्‍तान बनने के बाद सूर्यकुमार यादव का हेड कोच गंभीर के साथ रिलेशनशिप पर पहला बयान, बोले- मेरे माइंडसेट के बारे में वो...

लोकप्रिय पोस्ट