icon

Paris Olympics 2024: ओलिंपिक के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ी किन खेलों में देंगे चुनौती? यहां देखें पूरी लिस्‍ट

पेरिस ओलिंपिक के पहले दिन भारत सात खेलों में चुनौती पेश करेगा, जिसमें एक इवेंट में भारत का खाता खुल सकता है.

पेरिस ओलिंपिक में पीवी सिंधु
authorकिरण सिंह
Fri, 26 Jul 12:47 PM

पेरिस ओलिंपिक 2024 के पहले दिन यानी 27 जुलाई को भारतीय खिलाड़ी बैडमिंटन, रोइंग, शूटिंग, टेनिस, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग और हॉकी में चुनौती पेश करेंगे. खेलों के महाकुंभ के दूसरे दिन ही भारत मेडल का खाता खुल सकता है. जहां बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, हॉकी में शुरुआती दौर के मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं शूटिंग की 10 मीटर एयर राइफल मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट का मेडल  राउंड भी खेला जाएगा. जिसमें भारत मेडल जीत सकता है. यहां जानें ओलिंपिक के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ी किन खेलों में चुनौती पेश करेंगे.

 

  • बैडमिंटन:  मैंस डबल्स (सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी), विमंस डबल्स (तनिषा क्रिस्टो और अश्विनी पोनप्पा) - दोपहर 12 बजे से

 

  • रोइंग: पुरुष एकल स्कल्स हीट्स (बलराज पंवार) - दोपहर 12:30 बजे से

 

  • शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम (संदीप सिंह, अर्जुन बाबूता, एलावेनिल वलारिवन, रमिता जिंदल) - 12:30 बजे

 

  • शूटिंग: 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष (सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा) - 2 बजे

 

  • शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम मेडल राउंड (क्वालिफिकेशन राउंड के आधार पर) - 2 बजे

 

  • टेनिस: पहले दौर मैच - पुरुष एकल (सुमित नागल), पुरुष युगल (रोहन बोपन्ना और एन. श्रीराम बालाजी) - 3:30 बजे से

 

  • शूटिंग: 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन राउंड (रिदम सांगवान, मनु भाकर) - 4 बजे से

 

  • टेबल टेनिस: पुरुष एकल (शरत कमल, हरमीत देसाई) और महिला एकल (मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला) शुरुआती दौर - शाम 6:30 बजे से

 

  • बॉक्सिंग: महिला 54 किग्रा (प्रीति पंवार), राउंड ऑफ 32 - शाम 7 बजे से

 

  • हॉकी: पुरुष ग्रुप बी - भारत बनाम न्यूजीलैंड - रात 9 बजे से


Paris Olympics 2024 में लाइव स्‍ट्रीमिंग

 

पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics 2024) के पहले दिन भारत के मुकाबले कितने बजे से शुरू होंगे ?

पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics 2024) के पहले दिन भारत के मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होंगे.

 

पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics 2024) के पहले दिन भारत के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा ?

पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics 2024) के पहले दिन भारत के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर किया जाएगा.


पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics 2024) के पहले दिन भारत के मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग किस एप पर होगी ?

पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics 2024) के पहले दिन भारत के मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत में JIO Cinema पर होगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

टी20 कप्‍तान बनने के बाद सूर्यकुमार यादव का हेड कोच गंभीर के साथ रिलेशनशिप पर पहला बयान, बोले- मेरे माइंडसेट के बारे में वो...

राहुल द्रविड़ के बेटे की टी20 लीग में एंट्री, ऑक्‍शन में इस फ्रेंचाइजी ने खरीदा, जानें कितने का मिला पहला कॉन्‍ट्रैक्‍ट

हम उनसे बात कर रहे थे, वो चीख रहे...', हार्दिक पंड्या की बूइंग पर ड्रेसिंग रूम का कैसा था माहौल? जसप्रीत बुमराह ने तोड़ी चुप्‍पी

लोकप्रिय पोस्ट